13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल के लिए तरसते रहते हैं यात्री

नगर का एकमात्र बस स्टैंड हुआ बदहाल, यात्री सुविधा नदारद जिला मुख्यालय स्थित एकमात्र बस स्टैंड ललित बस स्टैंड की स्थिति बदहाल है. यहां यात्री सुविधाओं की घोर कमी है. टूटी सड़कें, हर तरफ फैली गंदगी, खंडहर में तब्दील शौचालय आदि मानों इसकी पहचान बन गयी है. बरसात में हुए जलजमाव के कारण यात्रियों को […]

नगर का एकमात्र बस स्टैंड हुआ बदहाल, यात्री सुविधा नदारद
जिला मुख्यालय स्थित एकमात्र बस स्टैंड ललित बस स्टैंड की स्थिति बदहाल है. यहां यात्री सुविधाओं की घोर कमी है. टूटी सड़कें, हर तरफ फैली गंदगी, खंडहर में तब्दील शौचालय आदि मानों इसकी पहचान बन गयी है. बरसात में हुए जलजमाव के कारण यात्रियों को घुटने भर पानी से हो कर गुजरना पड़ता है. साथ ही यात्रियों के लिए पेयजल की भी कोई व्यवस्था नहीं है.
सीवान : ललित बस स्टैंड सह मजहरूल हक बस पड़ाव अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. यहां यात्री सुविधाओं का घोर अभाव नजर आता है और मुसाफिरों को यहां भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां यात्रियों की सुविधाओं व सुरक्षा की को व्यवस्था नहीं है.
टूटी सड़कें दे रही दुर्घटना को आमंत्रण : उबड़- खाबड़ व टूटी सड़कें इस स्टैंड की पहचान बन गयी हंै. कब कोई वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो जाये और गाड़ी से चढ़ते व उतरते वक्त कोई यात्री घायल हो जाये, कहना मुश्किल है. स्टैंड में जगह-जगह अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है. वहीं बस स्टैंड में लगाये गये चापाकल खराब पड़े हैं और शौचालय ध्वस्त हो गये हैं. हर तरफ गंदगी और कूड़े का अंबार लगा है.
उद्घोषणा केंद्र सह प्रतीक्षालय बदहाल : 1990 में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद द्वारा उद्घोषणा केंद्र सह प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया गया था, जिसमें यात्रियों के ठहरने के लिए कमरे की भी व्यवस्था थी. साथ ही नि:शुल्क प्रतीक्षालय भी बनाया गया था.
पर, आज यह भवन बदहाल हो गया है और उसे पार्टी जोन बना दिया गया है. वहीं दो कमरों पर जिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय का बोर्ड लगा है, जहां इस विभाग का कब्जा है. प्रतीक्षालय को अवैध टेंपो व वाहन स्टैंड बना दिया गया है, वहां वाहन खड़े रहते हैं.
नवनिर्मित प्रतीक्षालय को बना लिया आशियाना : बस स्टैंड में नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय भी अतिक्रमण का शिकार है. इस प्रतीक्षालय के एक हिस्से पर कब्जा जमा कर इसे अपना आशियाना बना रखा है, परंतु इस ओर शासन-प्रशासन का ध्यान नहीं है, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
न रोशनी, न सुरक्षा : शाम होते ही स्टैंड में असुरक्षा का माहौल कायम हो जाता है और यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है. इससे यात्री स्वयं को असुरक्षित महसूस करते है. स्टैंड में रात्रि में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं दिखती है. दक्षिण-पश्चिम में लगायी गयी हाइ मास्ट लाइट खराब पड़ी है. पुलिस गश्त नहीं होने से असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ गया है.
शहर का एकमात्र है अधिकृत बस स्टैंड : ललित बस स्टैंड नगर का एकमात्र अधिकृत बस स्टैंड है, जहां से विभिन्न जगहों के लिए बसें खुलती हैं. यह उत्तर व पश्चिम दिशा में आने-जाने वालों के लिए लाइफ लाइन है. साथ ही परिवहन निगम की बसें भी यहीं से खुलती हैं.जिले के विभिन्न रूटों सहित अन्य प्रदेशों व शहरों के लिए गाड़ियां मिलती हैं. पटना की ओर जाने वाली गाड़ियां भी यहीं से मिलती है. परंतु नो इंट्री के बाद पटना की ओर जाने वाली गाड़ियां तरवारा मोड़ से मिलती हैं.
नप है जिम्मेवार : यह बस स्टैंड नगर पर्षद की आय का बड़ा स्नेत है. साथ ही यहां बनी सैकड़ों दुकानों से बड़ी आय होती है. परंतु स्टैंड के विकास व सुविधाओं की दिशा में कोई पहल नजर नहीं आ रही है. यात्री सुविधाओं के विकास की बात तो दूर मौजूद संसाधनों का रख-रखाव व बेहतर ढंग से प्रयोग भी नहीं हो पा रहा है. इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौजूदा हालात को देखते हुए यह कहना बिल्कुल सटीक होगा कि नगर पर्षद को सिर्फ आमदनी से वास्ता रह गया है.
उसे लोगों की समस्याओं से विशेष सरोकार नहीं है.
क्या कहतर्े ह अधिकारी
बस स्टैंड के विकास व यात्री सुविधाओं को बहाल रखने के लिए नगर पर्षद लगातार प्रयासरत है. स्टैंड में सड़क निर्माण व नाली निर्माण का कुछ कार्य हुआ है. स्टैंड के बेस को ऊंचा करने और जल निकासी के लिए पक्की नाली के निर्माण का प्रस्ताव है. आवंटन मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा. अन्य समस्याओं के संबंध में भी जल्द कार्रवाई की जायेगी. इधर, स्टैंड से मिलने वाली राजस्व में भी कमी आने के कारण कार्य बाधित हुआ है.
आरके लाल, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें