13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ुइलाज कराने आये उपसमाहर्ता गंदगी देख भड़के

सीवान . रविवार को वरीय उपसमाहर्ता मो. इमरान तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचे. इस दौरान गंदगी का अंबार देख कर वे काफी नाराज हुए. उन्होंने अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर को बुलवाया तथा चारों तरफ फैली गंदगी को दिखाया. उन्होंने अस्पताल प्रबंधक से जानना चाहा कि रविवार को अस्पताल […]

सीवान . रविवार को वरीय उपसमाहर्ता मो. इमरान तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए पहुंचे. इस दौरान गंदगी का अंबार देख कर वे काफी नाराज हुए. उन्होंने अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर को बुलवाया तथा चारों तरफ फैली गंदगी को दिखाया. उन्होंने अस्पताल प्रबंधक से जानना चाहा कि रविवार को अस्पताल की सफाई की व्यवस्था है कि नहीं. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू जैसी खतरनाक बीमारी ने सूबे में दस्तक दी है. इसके लिए अस्पताल की समुचित सफाई होनी चाहिए. ऐसा नहीं हो कि अस्पताल में इलाज कराने आने वाला व्यक्ति यहीं से बीमारी लेकर जाये. अस्पताल प्रबंधक ने सफाई कराने का आश्वासन दिया. वरीय उपसमाहर्ता ने बताया कि अस्पताल की इतनी बदतर व्यवस्था नहीं होनी चाहिए.मोतियाबिंद का होगा नि:शुल्क ऑपरेशनसीवान . बिहार रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में बिहार दिवस के अवसर पर गरीब रोगियों का नि:शुल्क आंखों की जांच व मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा. 23 एवं 24 मार्च को आंखों की जांच तथा 25 और 26 मार्च को सर्जरी की जायेगी. रोगियों को दवा,चश्मा,भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा की जायेगी. कार्यक्रम को लकर डॉ. मधुसूदन प्रसाद की अध्यक्षा में सोसाइटी की एक बैठक हुई. बैठक में कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. अली असगर,डॉ. प्रो. इसरार अहमद,डॉ दिनेश कुमार,मो. इजहार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें