Advertisement
छह लाख बच्चों को दी जायेगी दवा
पल्स पोलियो अभियान : शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलायी जानी है खुराक सीवान : पल्स पोलियो अभियान को एक मिशन के रूप में लेकर चलने की जरूरत है, ताकि कोई बच्च इससे वंचित न रह जाये. इसके लिए सभी को तत्पर हो कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की जरूरत है. […]
पल्स पोलियो अभियान : शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलायी जानी है खुराक
सीवान : पल्स पोलियो अभियान को एक मिशन के रूप में लेकर चलने की जरूरत है, ताकि कोई बच्च इससे वंचित न रह जाये. इसके लिए सभी को तत्पर हो कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की जरूरत है. साथ ही इसके लिए गठित टोली भी प्रत्येक घर पहुंच कर बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाये, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
ये बातें सीएस डॉ अनिल कुमार चौधरी ने रविवार को सदर अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए कहीं. डॉ चौधरी ने नवजात शिशु को पोलियोरोधी ड्रॉप पिला कर इस पांच दिवसीय अभियान की शुरुआत की. इसके तहत लगभग छह लाख बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य विभाग ने निर्धारित किया है. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, एसीएमओ डॉ सूर्य देव चौधरी, उपाधीक्षक डॉ एमके आलम, डीपीएम ठाकुर विश्व मोहन, डॉ मुकेश कुमार, डॉ पीएन सिंह, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर, डैम रणधीर कुमार व सुधीर कुमार उपस्थित थे. इसके साथ ही सभी पीएचसी केंद्रों पर भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने इस अभियान की शुरुआत की.
सिसवन संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन हुआ. उसके बाद अस्पताल के कर्मी ग्रामीण क्षेत्रों में पोलियोरोधी खुराक पिलाने के लिए निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement