10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात बच्चों की हुई दस्तार बंदी

जामिआ इसलामिया दारूल कुरआन बाघड़ा में हुई सुबहे तैबा कॉन्फ्रेंस फोटो- 18 कार्यक्रम में तकरीर पेश करते मौलाना अजहरूल कादरी नानपूरीसीवान. सदर प्रखंड के जामिआ इसलामिया दारूल कुरआन बाघड़ा के परिसर में रविवार को एक सुबहे तैबा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें सीवान के अलावा दूसरे जिलों व कई राज्यों के ओलमा व शोअरा […]

जामिआ इसलामिया दारूल कुरआन बाघड़ा में हुई सुबहे तैबा कॉन्फ्रेंस फोटो- 18 कार्यक्रम में तकरीर पेश करते मौलाना अजहरूल कादरी नानपूरीसीवान. सदर प्रखंड के जामिआ इसलामिया दारूल कुरआन बाघड़ा के परिसर में रविवार को एक सुबहे तैबा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें सीवान के अलावा दूसरे जिलों व कई राज्यों के ओलमा व शोअरा आमिल हुए. अध्यक्षता जामिया के हाफिज मुजीबुर्रहमान साहब तथा सदारत हजरत मौलाना अब्दुल अजीज खान (जामिया शमशीया तेगिया बड़हरिया) ने की. इस मौके पर जामिया के सात बच्चों की दस्तार बंदी की गयी. इन बच्चों ने कुरान शरीफ मुक्कमल जुबानी याद कर लिया है. मौलाना अजहरूल कादरी ने कहा कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती. जामिया की मेहनत से छोटे- छोटे बच्चों कुरान शरीफ मुक्कमल याद किया. मुख्य अतिथि जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष व वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर आलम व जदयू के वरीय नेता अब्दुल करीम रिजवी ने भी शिरकत की. मौके पर अब्दुल वकील मुबारक पूरी, उलफत नूरी, सद्दाम खान, सदफ खान, मेराज साहब, मौलाना असलम साहब, हाफिज साकिर हुसैन, वाहिद हुसैन समेत अन्य उपस्थित थे. इन बच्चों की हुई दस्तार बंदी: दस्तार बंदी के दौरान बच्चों को फूल माला व पगड़ी बांध कर उनका स्वागत किया गया, इनमें मो आमिर, मो नेमतुल्लाह , मो शहजाद, मो अली हुसैन, मो नेमतुल्लाह सेराजी, नसरे अहमद,अली हुसैन शामिल हैं. कंप्यूटर व आर्थिक लाभ देने की घोषणा मुख्य अतिथि मंसूर आलम ने मुफ्त में कंप्यूटर व गुप्त आर्थिक लाभ देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जामिया में कंप्यूटर देने से बच्चों को मुफ्त में कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें