Advertisement
मरीजों व परिजनों ने किया हंगामा
सदर अस्पताल में पिछले पांच दिनों से एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं है. जिससे आये दिन कुत्ता काटने के पीड़ित मरीजों को अस्पताल से बैरंग वापस लौटना पड़ता है. बुधवार को अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं होने के कारण वैक्सीन लेने आये लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और जम कर हंगामा किया. बिना वैक्सीन लिये […]
सदर अस्पताल में पिछले पांच दिनों से एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं है. जिससे आये दिन कुत्ता काटने के पीड़ित मरीजों को अस्पताल से बैरंग वापस लौटना पड़ता है. बुधवार को अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं होने के कारण वैक्सीन लेने आये लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और जम कर हंगामा किया.
बिना वैक्सीन लिये ही लोगों को पड़ता है लौटना
सीवान : सदर अस्पताल में पिछले पांच दिनों से एंटी रैबीज वैक्सीन न होने पर बुधवार को मरीजों व अनके परिजनों ने हंगामा किया. वैक्सीन न रहने की वजह से कुत्ता काटने के दो दर्जन से अधिक मरीजों को अस्पताल से लौट जाना पड़ता है.
जिले के सरकारी अस्पतालों में एंटी वैक्सीन का अभाव बड़ी समस्या बनती जा रही है. अब सदर अस्पताल में भी स्थिति बदहाल है. माह में ज्यादातर दिन एंटी वैक्सीन उपलब्ध न होने की शिकायत है.अब हाल यह है कि पिछले पांच दिनों से वैक्सीन न होने के कारण मरीज लौट रहे हैं.
बुधवार को यहां गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के सादिकपुर के सुगांती देवी,सानी बसंतपुर के राजन कुमार,दरौली के संजय कुमार,रघुनाथपुर के पंजवार निवासी मंटु कुमार सहित अन्य लोगों ने वैक्सीन उपलब्ध न होने पर जम कर हंगामा किया.पीड़ित मरीजों की शिकायत थी कि हर दिन कर्मचारी वैक्सीन उपलब्ध करने का वादा करते हैं, लेकिन आने के बाद वापस लौटना पड़ रहा है. कुछ लोगों ने अस्पताल प्रशासन परवैक्सीन को खुले बाजार में बेचने का भी आरोप लगाया.
उधर स्थिति है कि माह में पांच हजार इंजेक्शन की खपत है.पिछले तीन माह पूर्व पंद्रह हजार इंजेक्शन का आवंटन हुआ था.पांच दिन पूर्व वैक्सीन खत्म होने के बाद अब जल्द आने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. जिसका असर पीड़ित मरीजों पर पड़ रहा है. बाजार से बड़ी कीमत अदा कर उन्हें वैक्सीन की खरीद करनी पड़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement