27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी लीक होने का जमकर किया विरोध असं

मैरवा(सीवान): मैरवा धाम के लोगों ने शुक्रवार को पानी लीक होने का जम कर विरोध किया़ जिसके कारण स्थानीय प्रशासन को आना पड़ा व इसकी जिम्मेवारी लेते एक सप्ताह में ठीक करने का आश्वासन दिया गया. ़जिसके बाद दो -तीन घंटे का लगा जाम समाप्त हो सका़ नगर पंचायत में पीएचडी विभाग द्वारा लगाये गये […]

मैरवा(सीवान): मैरवा धाम के लोगों ने शुक्रवार को पानी लीक होने का जम कर विरोध किया़ जिसके कारण स्थानीय प्रशासन को आना पड़ा व इसकी जिम्मेवारी लेते एक सप्ताह में ठीक करने का आश्वासन दिया गया. ़जिसके बाद दो -तीन घंटे का लगा जाम समाप्त हो सका़ नगर पंचायत में पीएचडी विभाग द्वारा लगाये गये पानी सप्लाइ का पाइप जगह-जगह लीक हो गया है़ टंकी मे तो पानी स्टोर नहीं किया जाता है पर जब भी बिजली आती है सप्लाइ चालू कर दिया जाता है़ जो सप्लाइ की गया पानी किसी के काम में नहीे आता है पर जहां भी पाइप लीक है वहां से पानी निकल कर सड़कों पर फैल जाता है और सड़क कीचड़मय हो जाता है़ यह हाल पुरे नगर का है पर मैरवाधाम के लोगों ने इस कुब्यवस्था का शुक्रवार को जमकर विरोध करते मैरवा सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन का घ्यान आकृष्ट कराया़ जाम इतना जबरदस्त किया गया था कि स्थनीय पुलिस के साथ बीडीओ सुधीर कुमार सीओ नंदकिशोर सिंह पहुच कर समस्या से अवगत हो पीएचडी विभाग को सख्त निर्देश देकर एक सप्ताह मे ठीक करने का आश्वासन दे कर जाम हटवाया़ प्रदर्शन करने वाले में सुनिल मद्वेशिया, कन्हैया सिंह अनिल खरवार, विजय यादव, अमरचन्द्र सोनार, सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें