भगवानपुर हाट . अभिनव किसान पुरस्कार से सम्मानित हुए शिवप्रसाद सहनी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय पूसा समस्तीपुर के कुलपति डॉ आर के मित्तल ने श्री सहनी को पुरस्कृत किया. ज्ञात हो कि पूरे राज्य में नौ लोगों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें सीवान जिले से वे एक मात्र किसान हैं.
क्या है अभिनव पुरस्कार इस पुरस्कार से सम्मानित कृषक को पांच हजार रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. साथ ही आने-जाने एवं ठहरने की उत्तम व्यवस्था सरकारी स्तर पर की जाती है. अभिनव पुरस्कार के लिए चयन की प्रक्रिया विश्व विद्यालय की ओर से चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है. प्रगतिशील कृषक, जो अपने को इस योग्य समझते हंै, विहित प्रपत्र में आवेदन करते हैं.
उसके साथ फोटो , अनुभव प्रमाणपत्र , समाचार पत्र की कटिंग , उत्कृष्ट कार्य का सीडी आदि भेजा जाता है. उसके बाद चयन बोर्ड द्वारा चयन किया जाता है. प्रखंड क्षेत्र में श्री सहनी के सम्मानित होने से लोगों हर्ष है. लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. बधाई देनेवालों में मनोज चौरसिया, सुरेंद्र सिंह, अशोक सिंह, कमल किशोर ठाकुर, उपेंद्र सिंह, कमल किशोर ठाकुर आदि शामिल हैं.