Advertisement
‘महाराजगंज क्यों नहीं बन रहा जिला’
महाराजगंज : जनता की चिर-परिचित मांग महाराजगंज जिला बने की चर्चा चारों तरफ हो रही है. क्षेत्र की जनता प्रत्येक नेताओं के जुबान से जिला बनाने में सहयोग करने की बात कही जाती है. फिर भी महाराजगंज सरकार के प्रस्तावित जिला से कैसे बाहर हुआ. यह जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. […]
महाराजगंज : जनता की चिर-परिचित मांग महाराजगंज जिला बने की चर्चा चारों तरफ हो रही है. क्षेत्र की जनता प्रत्येक नेताओं के जुबान से जिला बनाने में सहयोग करने की बात कही जाती है.
फिर भी महाराजगंज सरकार के प्रस्तावित जिला से कैसे बाहर हुआ. यह जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जिला बनने के सभी अहर्ताओं को पूरा करने के बावजूद सरकार द्वारा क्यों विलंब किया जा रहा है. इस पर सभी नेता चिंतित बयान दर्ज करा कर अपना पला झाड़ने में लगे हैं.
सभी नेताओं का कहना है कि महाराजगंज जिला बने. लोगों में यह भी चर्चा है कि जब जनता ही किसी कार्य को लेकर सड़क पर उतर जाये, आखिर नेता क्या करेंगे. महाराजगंज को जिला बनाने में सभी नेताओं को मदद करने की भी चर्चा तारों तरफ हो रही है.
छपरा व सीवान जिलों के कुछ प्रखंडों को मिला कर महाराजगंज को जिला बनाने की चर्चा आम जनता से लेकर प्रबुद्ध वर्ग में हो रही है. महाराजगंज अनुमंडल में दरौंदा, भगवानपुर, बसंतपुर, लकड़ीनबीगंज, गोरेयाकोठी शामिल है.
महाराजगंज से विभिन्न प्रखंडों की दूरी
लकड़ीनबीगंज – 38.6 किलोमीटर, भगवानपुर – 32.8 किलोमीटर, बसंतपुर – 23.1 किलोमीटर, गोरेयाकोठी – 25.1 किलोमीटर, दरौंदा – 7 किलोमीटर
सीवान जिला के कुछ प्रखंड की महाराजगंज से दूरी : सिसवन – 33.2 किलोमीटर, प्रस्तावित प्रखंड तरवारा – 11 किलोमीटर
छपरा जिले के कुछ प्रखंड की महाराजगंज से दूरी : एकमा – 17.7 किलोमीटर, लहलादपुर – 13.6 किलोमीटर
छपरा जिले से प्रखंड की दूरी : छपरा जिले से एकमा प्रखंड की दूरी 31 किलोमीटर,लहलादपुर प्रखंड की दूरी 49.1 किलोमीटर
क्या कहते हैं राजनीतिक दलों के नेता
भला कौन कहेगा महाराजगंज जिला नहीं बने. जिला बनाने में जनता के साथ है, लेकिन कानून को हाथ में लेकर दबाव बनाना अनुचित है.
पीके शाही, पर्यावरण मंत्री बिहार सरकार
जदयू की सरकार महाराजगंज की जनता के साथ छलने का काम रही है. आगामी विधानसभा में भाजपा की सरकार बनने पर महाराजगंज को हर हालत में जिला बनाया जायेगा. जब शिवहर जैसा पांच प्रखंडों वाला स्थान जिला बन सकता है. जिसकी आबादी 2011 के जनगणना के अनुसार छह लाख 34 हजार के आसपास है जबकि महाराजगंज इससे बेहतर हर शर्त पूरी कर रहा है.
टून्ना जी पांडेय, एमएलसी सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement