10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैल की चोरी को ले हमलावरों से हुई थी मारपीट

हसनपुरा : एमएच थाना क्षेत्र के मेरही गांव निवासी ब्रह्मा यादव व हमलावरों में जम कर मारपीट हुई थी. मारपीट की मुख्य वजह गिरफ्तार चंद्रेश्वर का एक माह पहले खुला बैल है. हमलावर ब्रह्मा पर यह आरोप लगा रहे थे कि हमारे बैल की चोरी हो गयी, जबकि तुम्हारे पास दर्जनों पशु हैं, वहां क्यों […]

हसनपुरा : एमएच थाना क्षेत्र के मेरही गांव निवासी ब्रह्मा यादव व हमलावरों में जम कर मारपीट हुई थी. मारपीट की मुख्य वजह गिरफ्तार चंद्रेश्वर का एक माह पहले खुला बैल है. हमलावर ब्रह्मा पर यह आरोप लगा रहे थे कि हमारे बैल की चोरी हो गयी, जबकि तुम्हारे पास दर्जनों पशु हैं, वहां क्यों नहीं हुई चोरी.

इधर ब्रह्मा की मौत के बाद परिजन शोक में डूब गये. उपस्थित लोग परिजनों को ढांढ़स बंधा रहे थे. बता दें कि ब्रहृमा की हत्या में शामिल अभियुक्त चन्द्रेश्वर सिंह का बैल पिछले माह अज्ञात चोरों ने खोल लिया था.

गुरुवार को आधा दर्जन बदमाशों के साथ पहुंचे चंद्रेश्वर की पहले ब्रह्मा से बैल चोरी की बात को लेकर कहा-सुनी हुई. और इसी बात को लेकर ब्रह्मा व चंद्रेश्वर में मारपीट हो गयी. इसी बीच चंद्रेश्वर के साथ आये लोगों ने धारदार हथियार से ब्रह्मा के गले पर वार कर दिया. मृतक ब्रह्मा की पत्नी पानपति देवी व बहू का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.

* कटी गरदन हाथ से पकड़ पहुंचा घर

हमलावरों ने ब्रह्मा की गरदन पर प्रहार कर दिया था. जिससे आगे से उसकी गरदन कट गयी थी. इसके बाद वह गिर पड़ा. उसे मृत समझ हमलावर फरार हो गये.

हमलावरों के भागते ही घायल ब्रह्मा अपनी गरदन को दबा कर घर की तरफ चल पड़ा. उसकी गरदन से लगातार रक्त निकल रहा था, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और घर पहुंचे कर दरवाजे पर सो रहे लक्खी यादव को जगाया. लक्खी ने जब उसके गरदन का हाल देखा तो बदहवास हो गये.

उसने लक्खी से अस्पताल ले चलने की बात कही, लेकिन दम घुटता देख उसने हमलावरों में दो के नाम लक्खी को बता दिये. और उसके बाद उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद लक्खी के बयान पर पुलिस ने चंद्रेश्वर को गिरफ्तार कर लिया व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें