सीवान : विगत छह माह पूर्व मंडल कारा छपरा से सीवान जेल में पहुंचे दो दर्जन से अधिक मामलों में नामजद माफिया सतीश पांडेय को गुरुवार को सीवान मंडल कारा से गोपालगंज स्थित चनावे जेल में स्थानांतरित किया जायेगा.
उधर इस सूचना को लेकर सतीश पांडेय के समर्थकों में हर्ष है. समर्थकों का कहना है कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि न्यायालय उन्हें हर मामले में बरी कर देगा.
उल्लेखनीय है कि सीवान जिले के तीन मामलों की सुनवाई के मामले में माफिया सतीश पांडेय को मंडल कारा छपरा से सीवान जेल में लाया गया था. उधर सतीश पांडेय को सीवान से गोपालगंज जेल में भेजे जाने के लिए मंडल कारा में विभागीय तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी हैं.