7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान मंडल कारा से चनावे जेल भेजे जायेंगे सतीश पांडेय

सीवान : विगत छह माह पूर्व मंडल कारा छपरा से सीवान जेल में पहुंचे दो दर्जन से अधिक मामलों में नामजद माफिया सतीश पांडेय को गुरुवार को सीवान मंडल कारा से गोपालगंज स्थित चनावे जेल में स्थानांतरित किया जायेगा. उधर इस सूचना को लेकर सतीश पांडेय के समर्थकों में हर्ष है. समर्थकों का कहना है […]

सीवान : विगत छह माह पूर्व मंडल कारा छपरा से सीवान जेल में पहुंचे दो दर्जन से अधिक मामलों में नामजद माफिया सतीश पांडेय को गुरुवार को सीवान मंडल कारा से गोपालगंज स्थित चनावे जेल में स्थानांतरित किया जायेगा.

उधर इस सूचना को लेकर सतीश पांडेय के समर्थकों में हर्ष है. समर्थकों का कहना है कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि न्यायालय उन्हें हर मामले में बरी कर देगा.

जेल सूत्रों की मानें तो महानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं आनंद किशोर द्वारा सीवान मंडल कारा के अधीक्षक जयशंकर प्रसाद सिन्हा को इस बाबत आदेश भी निर्गत कर दिया है. उधर मंडल कारा अधीक्षक जयशंकर प्रसाद सिन्हा ने कहा कि महानिरीक्षक कारा का इस बाबत आदेश प्राप्त हुआ है. कोर्ट से अनुमति मिल जाने के बाद सतीश पांडेय को चनावे जेल भेजने के संदर्भ में निर्णय लिया जायेगा. अनुमति प्राप्त करने के लिए कोर्ट से मांग कर दी गयी है.

उल्लेखनीय है कि सीवान जिले के तीन मामलों की सुनवाई के मामले में माफिया सतीश पांडेय को मंडल कारा छपरा से सीवान जेल में लाया गया था. उधर सतीश पांडेय को सीवान से गोपालगंज जेल में भेजे जाने के लिए मंडल कारा में विभागीय तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें