सीवान : धनौती ओपी थाना क्षेत्र के चनउर गांव में रविवार को करीब दो बजे नशे में धुत एक मोटरसाइकिल पर पहुंचे हमलावरों ने चनौर निवासी स्व रहमान खां के 65 वर्षीय पुत्र अब्दुल हक के दरवाजे पर जम कर फायरिंग की.
फायरिंग से पूरा गांव दहशत फैल गया. हो रही फायरिंग में एक ही परिवार के एक महिला समेत तीन सदस्य गोली लगने से जख्मी हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
अब्दुल हक के बयान पर स्व रहमान खां के पुत्र जब्बार खां, जवाहर खां के पुत्र इमाम खां, इमाम खां के पुत्र एडी खां उर्फ फैज खां और मन्नान खां के विरुद्व स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. टाउन इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल में घायल अब्दुल हक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार फायरिंग की घटना में घायल लोगों में अब्दुल हक के अलावा उनकी पुत्री अकबरी खातून और नाती शहादत खान के 13 वर्षीय पुत्र शाहबाज खान शामिल हैं. प्राथमिकी के अनुसार एडी खां उर्फ फैज खान के साथ मोटरसाइकिल से जब्बार खां, इमाम खां और मन्नान खां आदि पहुंचे और असलहे लहराते हुए से ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग के समय दरवाजे पर शाहबाज खां और उसकी फुआ अकबरी खातून मौजूद थे, जिससे वे घायल हो गये.
फायरिंग की आवाज सुन कर घर से निकले अब्दुल हक को भी हमलावरों ने गोली मार दी, जिससे वे भी घायल हो गये. घटना का कारण अब्दुल हक और जब्बार खां के बीच जमीन को लेकर पुरानी दुश्मनी बतायी जा रही है. समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.