सीवान . वर्ष 2012 से पूर्व माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों की दक्षता परीक्षा सात फरवरी को होगी. जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मी पंकज कुमार ने बताया कि सात जनवरी तक संबंधित शिक्षक फॉर्म भर कर डीइओ कार्यालय में जमा करेंगे. फॉर्म को दो प्रति में जमा करना होगा. फॉर्म को निदेशक माध्यमिक शिक्षा की वेबसाइड से डाउनलोड कर सकेंगे. फॉर्म रविवार को भी कार्यालय अवधि में जमा हो सकेगा.जवाहर नवोदय की परीक्षा सात फरवरी को सीवान . जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा सात फरवरी को होगी. इसके लिए शहर में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें डीएवी उच्च विद्यालय, इस्लामियां उच्च विद्यालय व वीएम मिडिल स्कूल शामिल हैं. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डीइओ कार्यालय पहुंच गया है, जिसे सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अविलंब संबंधित विद्यालयों को वितरण करने का निर्देश डीइओ महेश चंद्र पटेल ने दिया है. प्रखंडवार छात्रों की संख्या जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा मंे आंदर प्रखंड से सौ, बसंतपुर से 45, भगवानपुर हाट से 142, दरौली से 40, दरौंदा से 125, गोरेयाकोठी से 199, गुठनी से 52, हसनपुरा से 37, हुसैनगंज से 82, लकड़ीनबीगंज से 59, मैरवा से 45, महाराजगंज से 107, पचरुखी से 207 ,रघुनाथपुर से 23, सिसवन से 38, जीरादेई से 117, बड़हरिया से 34 व सदर प्रखंड से 204 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे.
दक्षता परीक्षा सात फरवरी को
सीवान . वर्ष 2012 से पूर्व माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों की दक्षता परीक्षा सात फरवरी को होगी. जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मी पंकज कुमार ने बताया कि सात जनवरी तक संबंधित शिक्षक फॉर्म भर कर डीइओ कार्यालय में जमा करेंगे. फॉर्म को दो प्रति में जमा करना होगा. फॉर्म […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement