7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी करते दो लोग धराये

विभाग के अधिकारियों ने लगाया पौने चार लाख का जुर्मानाकार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में हुई छापेमारीसीवान: विद्युत कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में एसडीओ प्रदीप कुमार सुमन,जेइ शशिभूषण कुमार व विवेक कुमार ने गुरुवार को बबुनिया मोड़ के मनीष होटल के पीछे दो लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. […]

विभाग के अधिकारियों ने लगाया पौने चार लाख का जुर्मानाकार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में हुई छापेमारीसीवान: विद्युत कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में एसडीओ प्रदीप कुमार सुमन,जेइ शशिभूषण कुमार व विवेक कुमार ने गुरुवार को बबुनिया मोड़ के मनीष होटल के पीछे दो लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. इन लोगों पर विभाग के अधिकारियों ने करीब पौने चार लाख का जुर्माना लगाया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सत्येंद्र सिंह के यहां जब छापेमारी की गयी तो बिजली बाइपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. उन पर दो लाख 68 हजार 778 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं हृदयानंद सिंह के यहां छापेमारी में एलटी लाइन में टोका फंसाकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया. उन पर एक लाख आठ हजार 851 रुपये का जुर्माना लगाया गया. कनीय अभियंता विवेक कुमार ने इस संबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.किसानों को मिला प्रशिक्षणजीरादेई(सीवान): प्रखंड के कृषि कार्यालय परिसर में किसान जागरुकता सह रवि महोत्सव प्रशिक्षण का आयेजन किया गया. इसका उद्घाटन बीजेपी क पूर्व जिलाध्यक्ष रामाकांत पाठक ने किया.इस मौके पर किसानों को खेती के संबंध में जानकारी दी गई. पौधा संरक्षण पदाधिकारी विनोद शाही व कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरपी सिंह किसानों को जीरो टिलेज योजना,बीज ग्राम,तीब्र बीज विस्तार योजनाआदिविषयों पर जानकारी दी. मौके पर सीओ चन्द्र शेखर सिंह,बीएओ नाग्रेन्द्र बैठा,उमेश सिंह, अशोक कुमार भगत,हरेन्द्र पाठक मनोरंजन कुमार,कृष्णा यादव,मंजु देबीसहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें