जल्द प्रसव के लिए गर्भवती को लगायी थी ऑक्सीटोक्सीन की सुईसुई लगाने के बाद गर्भवती महिला की हालत हुई थी खराबप्रभात इंपैक्टसीवान: 14 नवंबर को सदर अस्पताल में प्रसव कराने आयी महिला को ऑक्सीटोक्सीन व रैपिडोक्सिन की सुई बिना डॉक्टर की सलाह पर लगाने वाली ममता कार्यकर्ता को सिविल सर्जन ने 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. प्रभारी सीएस डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने ममता कार्यकर्ता सरस्वती देवी से इस संबंध में शो कॉज मांगा था. इस संबंध में ममता कार्यकर्ता सरस्वती देवी ने शो कॉज का जवाब दिया. सीएस डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने प्रथम दृष्टया में आरोप को सही पाते हुए उसे 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया. उल्लेखनीय है कि सराय ओपी थाने के उखई पूरब पट्टी निवासी मौलवी मियां की पत्नी शकीना खातून 14 नवंबर को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में सुबह 11 बजे भरती की गयी थी. इसी दौरान ममता कार्यकर्ता सरस्वती देवी ने बिना डॉक्टर के सलाह के दो एम्पुल ऑक्सीटोक्सीन तथा एक एम्पुल रैपिडोक्सिन का इंजेक्शन बाजार से मंगा कर महिला को दे दिया. सुई लगने के बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी, तो उसका सिजेरियन कर जच्चा-बच्चा को बचा लिया गया. इसके बाद प्रभारी सीएस ने उसे शो कॉज किया था.
BREAKING NEWS
15 दिनों के लिए ममता कार्यकर्ता हुई निलंबित
जल्द प्रसव के लिए गर्भवती को लगायी थी ऑक्सीटोक्सीन की सुईसुई लगाने के बाद गर्भवती महिला की हालत हुई थी खराबप्रभात इंपैक्टसीवान: 14 नवंबर को सदर अस्पताल में प्रसव कराने आयी महिला को ऑक्सीटोक्सीन व रैपिडोक्सिन की सुई बिना डॉक्टर की सलाह पर लगाने वाली ममता कार्यकर्ता को सिविल सर्जन ने 15 दिनों के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement