सीवान : जल-जीवन-हरियाली अभियान में ही स्वच्छता मिशन को भी जोड़ने की बात हो रही है. इससे सरकार का पैसा दो अभियानों की जगह एक ही अभियान में खर्च होगा और फायदा दो होंगे. ग्रामीणों को जल-जीवन-हरियाली से जोड़ा जा रहा है उन्हें स्वच्छता के प्रति भी जागरूक करना है और शपथ दिलानी है. जल-जीवन-हरियाली अभियान में भी पेड़ लगाने और उसकी परवरिश करने की शपथ दिलायी जाती है.
Advertisement
स्वच्छता भी जुड़ेगी जल-जीवन-हरियाली से
सीवान : जल-जीवन-हरियाली अभियान में ही स्वच्छता मिशन को भी जोड़ने की बात हो रही है. इससे सरकार का पैसा दो अभियानों की जगह एक ही अभियान में खर्च होगा और फायदा दो होंगे. ग्रामीणों को जल-जीवन-हरियाली से जोड़ा जा रहा है उन्हें स्वच्छता के प्रति भी जागरूक करना है और शपथ दिलानी है. जल-जीवन-हरियाली […]
अगर दोनों अभियानों को जोड़ दिया जाये तो काफी लाभ होगा. ग्रामीणों को वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ लगाने की प्रेरणा देनी है और वातावरण को ही साफ-सुथरा बनाये रखने के लिए शौच से मुक्ति से दिलानी है.
अगर दोनों अभियान जुड़ जाते हैं तो संभव है कि प्रशासन को भी आसानी होगी और लोगों का भी समय बचेगा. उल्लेखनीय है कि सरकार ने कृषि के साथ पशुपालन, मत्स्य पालन को भी जल-जीवन-हरियाली का हिस्सा बना लिया है. इसका प्रभाव सकारात्मक है. किसान के जुड़ जाने के बाद जल-जीवन-हरियाली का असली मकसद पूरा हो जाता है आगे उसी किसान को स्वच्छता मिशन से अलग से जोड़ा जाता है.
इस संबंध में स्वच्छता अधिकारी ने बताया कि अभी यह सरकारी तौर पर, नीतिगत स्तर अंतिम दस्तावेज का रूप नहीं लिया है लेकिन यह सिद्धांत: उचित ही होगा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के साथ ही लोगों को स्वच्छता की भी शपथ दिलायी जाये और दोनों मिशन को एक साथ पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement