हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के हरिहांस में महावीरी अखाड़े का मेले मंगलवार को शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. विदित हो कि इस अखाड़े में हरिहांस गांव से छह जुलूस सहित अन्य अखाड़े उठाये गये थे.
Advertisement
गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बना महावीरी मेला
हुसैनगंज : थाना क्षेत्र के हरिहांस में महावीरी अखाड़े का मेले मंगलवार को शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. विदित हो कि इस अखाड़े में हरिहांस गांव से छह जुलूस सहित अन्य अखाड़े उठाये गये थे. अखाड़े की जुलूस राजदेव यादव के मुहल्ले से चल कर सुजीत शर्मा के घर होते हुए चौधरी मोड़, […]
अखाड़े की जुलूस राजदेव यादव के मुहल्ले से चल कर सुजीत शर्मा के घर होते हुए चौधरी मोड़, कुड़हा मदरसा, पंड़ित टोली, शाही मुहल्ले होते हुए काली स्थान मंदिर के पास सभी अखाड़े आपस में मिलान किये. उसके पश्चात् पुनः वहां से सभी अखाड़े की जुलूस कतार वध होकर मलिकान मस्जिद होते हुए राम जानकी मंदिर जाकर संपन्न हो गया.
मेला को लेकर सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहें. अखाड़े में गंगा जमुनी के तरजीह को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के युवक हजरत अली, अरमान, रफी व जौहर सलिम ने सभी श्रद्धालुओं को शरबत व बिस्कुट का वितरण कर रहे थे. हजरत अली ने कहा कि दशहरा, महावीरी अखाड़े व सरस्वती पूजा में प्रति वर्ष हमलोग शरबत, पानी व मिठाई अखाड़े में आने वाले श्रद्धालुओं को खिलाते व पिलाते है.
वहां अखाड़े में हिंदू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. मौके पर एसडीओ संजीव कुमार, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, डीटीओ कृष्ण मोहन प्रसाद, डीसीओ संतोष कुमार झा, बीडीओ मनीषा प्रसाद सहित अन्य प्रखंड के बीडीओ, सीओ,पुलिस इंस्पेक्टर,दर्जनों थानाध्यक्ष आदि तैनात थे.
शांति व सौहार्द के माहौल में संपन्न हुआ पहाड़पुर का महावीरी मेला : बड़हरिया. थाना क्षेत्र के पहाड़पुर शिवमंदिर परिसर में लगने वाला महावीरी अखाड़ा मेला मंगलवार की देर शाम को शांति व सौहार्द के वातावरण में संपन्न हो गया. विदित हो कि इस मेले में केवल पहाड़पुर का ही अखाड़ा आता है.
इस मेले में पारंपरिक हथियारों लाठी,भाला,तलवार, फारसा आदि से लैस युवकों ने तरह-तरह के करतब दिखाये. इस मौके पर सीओ गौरव प्रकाश, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआइ अवधेश सिंह, एएसआइ शिवशंकर प्रसाद सहित पुलिस बल के जवान भारी संख्या में तैनात थे.मेला के संचालन में पं रवींद्र पांडेय, सीताराम पासवान, मुखिया रामबालक सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, बनवारी साह, दारोगा साह, उपेंद्र साह, दयानंद यादव, श्रीभगवान पटेल व राजेश यादव सहित अन्य गण्यमान्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement