10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह में से दो प्रत्याशियों ने ही डाले अपने मत

महाराजगंज (सीवान) : महाराजगंज उपचुनाव में खड़े छह प्रत्याशियों के सिर पर जीत का सेहरा पहनाने के लिए लगभग सीवान व छपरा जिले के 49 प्रतिशत मतदाताओं ने उनके पक्ष में मतदान किया. लेकिन छह प्रत्याशियों में से सिर्फ दो प्रत्याशी ऐसे थे, जिन्हें अपने पक्ष में मतदान करने का मौका मिला. बाकी चार प्रत्याशी […]

महाराजगंज (सीवान) : महाराजगंज उपचुनाव में खड़े छह प्रत्याशियों के सिर पर जीत का सेहरा पहनाने के लिए लगभग सीवान व छपरा जिले के 49 प्रतिशत मतदाताओं ने उनके पक्ष में मतदान किया. लेकिन छह प्रत्याशियों में से सिर्फ दो प्रत्याशी ऐसे थे, जिन्हें अपने पक्ष में मतदान करने का मौका मिला.

बाकी चार प्रत्याशी स्थानीय नहीं होने के चलते मतदान नहीं कर सके. मतदान करने वालों में राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह व निर्दलीय प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह शामिल हैं. महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में कुल छह प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें राजद प्रत्याशी व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, एनडीए प्रत्याशी पीके शाही, पूर्व सांसद स्व उमाशंकर बाबू के पुत्र व कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र स्वामी भी चुनावी समर में खड़े थे.

रविवार को हुए उपचुनाव में अनुमंडल क्षेत्र के महाराजगंज व गोरेयाकोठी तथा छपरा जिले के तैरया, बनियापुर ब्लॉक के लगभग 47 प्रतिशत मतदाताओं ने इन नेताओं के पक्ष में वोट किया. सबसे खास बात यह रही कि छह प्रत्याशियों में सिर्फ दो प्रत्याशी ही ऐसे थे, जिन्हें अपने पक्ष में मतदान करने का मौका मिला.

इसमें राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह ने छपरा जिले के मशरक में मतदान किया. वहीं, दूसरे प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह सीवान जिले के गोरेयाकोठी ब्लॉक में मतदान किया. वहीं, शेष बचे प्रत्याशी सीवान संसदीय क्षेत्र के होने के चलते या फिर बाहरी होने के कारण अपने मत का प्रयोग नहीं कर सके. बताते चलें कि कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र स्वामी का घर दरौंदा प्रखंड के सवान विग्रह गांव में है. पहले दरौदा विधानसभा क्षेत्र महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में शामिल था.

लेकिन 2009 के नये परिसीमन में दरौंदा को सीवान लोकसभा क्षेत्र में शामिल हो गया. 2009 में हुए चुनाव में पूर्व सांसद स्व उमाशंकर बाबू ने भी अपने मत का प्रयोग किया था. इस चुनाव में प्रभुनाथ सिंह हार गये थे.

इस बार कांग्रेस जितेंद्र स्वामी वोट नहीं दे पाये. 2004 में प्रत्याशी रहे जितेंद्र स्वामी को मतदान करने का मौका मिला था. इसी तरह एनडीए प्रत्याशी पीके शाही का सीवान जिले के नौतन ब्लॉक के अंगौता में घर पड़ता है. इसलिए उन्हें भी मतदान करने से वंचित रहना पड़ा. वहीं, मोतिहारी के वीरेंद्र सिंह व गोपालगंज के बलदेव सिंह भी अन्य जिलों के होने के चलते मत का प्रयोग नहीं कर सके.

पीके शाही की जीत पक्की

सीवान प्रतिनिधि के अनुसार महाराजगंज उपचुनाव के लिए हुए मतदान में जदयू प्रत्याशी पीके शाही की जीत तय है. उक्त बातें जदयू नेता व राज्य परिषद के पूर्व सदस्य विजय प्रसाद वर्मा ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं. श्री वर्मा ने कहा कि महाराजगंज की जनता शांति, सद्भाव व विकास के नाम पर जदयू प्रत्याशी पीके शाही को अपना मत दिया है.

प्रभुनाथ की जीत तय : नंदलाल

हुसैंनगंज प्रतिनिधि के अनुसार महाराजगंज लोकसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह की जीत पक्की है. उक्त बाते राजद नेता व पूर्व जिला पार्षद नंदलाल यादव ने हुसैनगंज में प्रेस वार्ता में कहीं.

उन्होंने कहा कि महाराजगंज की जनता ने प्रभुनाथ सिंह को जीता दिया है. श्री यादव ने कहा कि महाराजगंज की जनता ने तानाशाही, अफसरशाही, घूसघोरी व भ्रष्ट सरकार के खिलाफ अपना मत दिया है. इससे राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह की जीत तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें