बसंतपुर/लकड़ीनबीगंज : थाने के सेरियां गांव में रविवार की रात पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पति ने बीमारी से मौत होने की बात कह सोमवार की सुबह शव को दरवाजे पर रख अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी. तभी किसी ने मृतका के मायके सूचना दे दिया. इसके बाद मायके वालों की सूचना पर बिना समय गवाएं बसंतपुर थाने की पुलिस सेरियां पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.
Advertisement
पति ने दिया घटना को अंजाम, पति समेत तीन गिरफ्तार
बसंतपुर/लकड़ीनबीगंज : थाने के सेरियां गांव में रविवार की रात पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पति ने बीमारी से मौत होने की बात कह सोमवार की सुबह शव को दरवाजे पर रख अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी. तभी किसी ने मृतका के मायके सूचना दे दिया. इसके बाद मायके […]
मृतका थाने के बैजूबर होगा वृति टोला के स्व. हरदेव राय की पुत्री प्रभावती देवी बताई जाती है. बतादें कि लगभग 18 वर्ष पूर्व मृतका की शादी सेरियां गांव के पूण्यदेव राय के पुत्र सुदीश राय के साथ हुई थ . शादी के तीन-चार वर्ष के बाद पति-पत्नी में हमेशा झगड़ा होता रहता था. कई बार पति-पत्नी के झगड़े थाने तक भी पहुंचे. पति-पत्नी के झगड़े को कई बार पंचायती कर सुलह कराया गया. रविवार की रात पति-पत्नी खाना खाकर छत पर सोने गये. उसके बाद महिला की गला दबाकर हत्या कर दी.
सोमवार की सुबह दरवाजे पर शव रखकर जलाने की तैयारी हो रही थी . तभी मायके वालों की सूचना पर थानाध्यक्ष उदय कुमार, एसआई शशिचन्द्र प्रभाकर दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया . मृतका के पति, ससुर एवं सास माया देवी को गिरफ्तार कर थाने लाई. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की हत्या हुई है. जिसको लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
छत पर पाये गये खून के धब्बे : रविवार की रात खाना खाने के बाद पति के साथ छत पर सोने गयी पत्नी की हत्या गला दबाकर की गयी. साथ ही छत पर खून के धुंधले धब्बे भी पाए गए. सूत्रों के अनुसार महिला के सर पर किसी वजनदार सामान से भी मारा गया है. जिससे गिरे खून को कपड़े से पोंछ कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास भी हुआ है, लेकिन खून के धब्बे पूरी तरह मिट नहीं पाए . वही लोग दबे जुबान पति का किसी से अवैध संबंध होने के कारण ही बार-बार पत्नी से झगड़ा होने की बात कह रहे है .
मां का शव को देख पुत्र हुआ बदहवास
मृतका प्रभावती का एकलौता पुत्र पंकज (14) अपनी मां के शव को देख बदहवास हो गया. वहीं मृतका के मायके में भी मौत की खबर सुन शोक की लहर दौड़ पड़ी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement