सीवान : अगर आप ने मंगलवार को सीवान जंक्शन से कही जाने का कार्यक्रम बनाया है तो आप बड़े ही सौभाग्यशाली है. मंगलवार को सीवान जंक्शन पूरी तरह चकाचक रहेगा. अगर आप अपने निजी वाहन से ट्रेन पकड़ने जा रहें है तो फ्री लेन में गाड़ी खड़ा करने के लिए आप को स्टैंड का शुल्क नहीं देना पड़ेगा. उसके बाद टिकट लेने की कोई चिंता मत कीजिए सभी टिकट काउंटरों पर रेल कर्मचारी तैनात रहेंगे. इस कारण आपको टिकट लेने के लिए धक्का-मुक्की नहीं करना पड़ेगा.
ट्रेन कब आयेगी? इसकी भी चिंता आप छोड़ दें. अनाधिकृत निजी कर्मचारियों की जगह काले कोट में में पूछताछ काउंटर पर टीटी मिलेंगे जो आपसे पूछेंगे में आई हेल्प यू. मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सीवान जंक्शन का वार्षिक निरीक्षण करने वाले है.
इतना रख-रखाव का कार्य तो रेल मंत्री के आगमन पर भी नहीं हुआ : महाप्रबंधक का निरीक्षण तो साल में एक बार होना तय है. इसके पहले भी पूर्व के महाप्रबंधकों द्वारा निरीक्षण किया गया. लेकिन इस बार के निरीक्षण के पूर्व किये जा रहे रख-रखाव को देखकर ऐसा लग रहा है कि करीब दो दशक पहले तक इस प्रकार का निरीक्षण को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों में दहशत नहीं देखा गया. सबसे पहले सीवान जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर चार नंबर के लाइनों के बीच वर्षों से पड़े कचड़ों को हटाकर नाले के पानी की निकासी की व्यवसथा की गई. इसमें कई ट्रैक्टर ट्राली कचड़ों को निकाला गया.
दूसरा काम मुख्य सड़क के बगल से पश्चिम की ओर जाने वाले मुख्य नाले की सफाई. इस नाले की पहले इतनी अच्छी सफाई नहीं करायी गयी थी. रेल यात्रियों को स्टेशन पर आने के लिए पश्चिमी गेट तो बना था. स्टेशन के बाहर सालों से दुकानदारों द्वारा अनाधिकृति रूप से कब्जा किये गये रेल की जमीन को खाली कराया गया. महाप्रबंधक के आने को लेकर इतना तो हो गया. लेकिन देखना है कि यह व्यवस्था कितनी देर तक रहती है.