7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में स्कूली छात्र की मौत

दुखद. आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की पांच घंटे तक सड़क दुर्घटना को ले ग्रामीणों ने वरीय अधिकारी से ब्रेकर लगाने की मांग की दरौंदा : सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के एनएच 85 पर मछौता गांव के समीप घर से विद्यालय जाने के क्रम में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक आठ वर्षीय स्कूली छात्र की मौत […]

दुखद. आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की पांच घंटे तक सड़क

दुर्घटना को ले ग्रामीणों ने वरीय अधिकारी से ब्रेकर लगाने की मांग की
दरौंदा : सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के एनएच 85 पर मछौता गांव के समीप घर से विद्यालय जाने के क्रम में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक आठ वर्षीय स्कूली छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगो ने छपरा-सीवान मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मृतक मछौता निवासी सुभाष मांझी का पुत्र दिलखुश मांझी बताया जाता है. स्थानीय लोगो ने बताया कि मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मछौता पढ़ने जा रहा था. तभी विद्यालय जाने के लिए सड़क पार करने के दौरान छपरा की ओर से सीवान के तरफ तेज रफ्तार में जा रही अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आ गया. जहां घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी.
ग्रामीणों के पीछा करने पर अनियंत्रित पिकअप कुछ ही दूरी पर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. ग्रामीण ने ड्राइवर व खलासी को पकड़ लिया. पकड़ा गया चालक सीवान जिले के झुनापुर निवासी राजन कुमार सिंह है. आक्रोशित ग्रामीणों की मांग थी कि मछौता गांव के समीप स्पीड ब्रेकर बनाया जाये. मृत बच्चे के परिजन को मुआवजा मिले. स्थानीय लोग ब्रेकर बनाने के लिए आस्वासन देने के लिए डीएम को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. करीब पांच घंटे बाद बीडीओ रीता कुमारी, सीओ दरौंदा अशोक कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष संजीत कुमार, पचरुखी थानाध्यक्ष अमित सिंह व ग्रामीणों से बातचीत के बाद दो बजे जाम हटा.
ग्रामीणों को आस्वासन दिया कि ब्रेकर के लिए डीएम को लिखा जायेगा. साथ ही मृत बच्चे के परिजन को सभी सरकारी मुआवजा की राशि शीघ्र ही दिलायी जायेगी. जबकि बीडीओ ने तत्काल मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि के तीन हजार रुपये दी. ग्रामीणों ने ड्राइवर खलासी को ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
चार पुत्रों में बड़ा पुत्र था दिलखुश : दरौंदा थाना क्षेत्र के मछौता गांव के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. छात्र दिलखुश मांझी चार पुत्रों में बड़ा पुत्र था.
बहन मुन्नी कुमारी, भाई हंसराज कुमार तथा उलेख कुमार था. वहीं मृतक की मां बुबुनती देवी का रो रो का हाल हुआ है. इसकी मौत के बाद गांव के अलावा आसपास के गांव में मातम छाया हुआ है. वही संघी संबंधी भी घटना की सूचना मिलते ही परिजनों को ढांढस पहुंचाने पहुंच गये हैं. तथा मृतक की मां बुबुनती देवी को ग्रामीण समझाने में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें