सीवान : सूबे से लेकर जिले में विगत दिनों चर्चा में रहे युवती अपहरण कांड का पुलिस ने लगभग खुलासा कर दिया है. एसआईटी को मिले सुराग के अनुसार युवती का फेसबुकिया दोस्ती युवक के साथ हुई. जिसके बाद उन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. फिर दोनों एक साथ घर से लापता हो गये. पुलिस के खुलासे के अनुसार रघुनाथपुर के बड़ुआ गांव के मंधाता सिंह की बेटी 23 जून को मोतिहारी जिले के हरसिद्धि निवासी मिथलेश राम अपने साथ लेकर फरार हो गया. जो पश्चिमी भारत के एक शहर में उसके साथ रह रही है. अब उसकी बरामदगी व बयान से पूरा मामला स्पष्ट होगा. लेकिन एसआईटी की प्राथमिक जांच में जो मामला सामने आया है.
उसके अनुसार लड़की व मिथलेश के बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई. फिर उसके बाद दोनों के बीच फेसबुक के साथ ही मोबाइल पर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. अब उसके बरामद होने के बाद युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर अपहरण किया या स्वेच्छा से साथ गयी. इस बात का खुलासा हो सकेगा.