व्यवसायी बंधु गोलीकांड. तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
Advertisement
गोली मारने वाले तीनों की हुई पहचान
व्यवसायी बंधु गोलीकांड. तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी घायल व्यवसायी आनंदी सिंह ने दर्ज करायी 30 हजार लूट की प्राथमिकी पुलिस अभी अपराधियों के नामों का नहीं कर रही खुलासा सीवान : जीबी नगर के चाड़ी बाजार पर दो व्यवसायी बंधुओं को गोली मारने वाले अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस […]
घायल व्यवसायी आनंदी सिंह ने दर्ज करायी 30 हजार लूट की प्राथमिकी
पुलिस अभी अपराधियों के नामों का नहीं कर रही खुलासा
सीवान : जीबी नगर के चाड़ी बाजार पर दो व्यवसायी बंधुओं को गोली मारने वाले अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस लगी है. घटना के बाद से ही पुलिस अपराधियों की तलाश में है. पुलिस ने इस कांड को अंजाम देने वाले तीनों अपराधियों की पहचान कर ली है. अब उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी तक उनका नाम बताने से बच रही है. इस मामले में पुलिस की जांच से इन अपराधियों के नामों का खुलासा हुआ है.
वहीं, घटनास्थल से मिली ड्रंप कॉल डिटेल्स से भी इन अपराधियों की पहचान में अासानी हुई. पुलिस की मानें तो ये अपराधी स्थानीय क्षेत्र के ही हैं. इनलोगों का मुख्य उद्देश्य व्यवसायियों से लूट की घटना को अंजाम देना था. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारी थी. पीएमसीएच में पुलिस को दिये बयान में घायल व्यवसायी आनंदी सिंह ने अज्ञात अपराधियों पर गोली मारकर 30 हजार लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बता दें कि 16 जनवरी की शाम चाड़ी बाजार स्थित अपनी दुकान से जामो बाजार थाने के भोपतपुर निवासी व्यवसायी भाई आनंदी सिंह व श्रीकांत सिंह अपने गांव जा रहे थे. एक ही बाइक पर सवार होकर दोनों अपने गांव निकले थे कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोक दी. इसके बाद उनसे लूट का प्रयास करने लगे. अपराधियों ने आनंदी सिंह के बैग में रखे 30 हजार रुपये लूट लिये और दोनों भाइयों को गोली मारकर वहां से फरार हो गये थे. पुलिस घटना के बाद जीबी नगर से लेकर जामो व गोरेयाकोठी तक मामले के सुराग की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने अब इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों अपराधियों की पहचान कर ली है. उनकी गिरफ्तारी में पुलिस टीम जुटी है. पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही अपराधी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.
कहा, एक वर्ष में आठ छिनतई व लूट की हुईं घटनाएं, पुलिस की कार्यशैली पर उठाया सवाल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement