Advertisement
पप्पू की हत्या कर करण व रॉबिन पहुंचे थे पटना
सीवान : पप्पू की हत्या को अंजाम देने के बाद करण व रॉबिन खजुरिया लालगंज के रास्ते पटना पहुंच गये. पटना से वे अन्य जगह जाकर छिप गये. यह खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है. पुलिस ने जब दोनों का नंबर खंगालना शुरू किया, तो घटना के दिन 11.10 बजे रात्रि इन दोनों का […]
सीवान : पप्पू की हत्या को अंजाम देने के बाद करण व रॉबिन खजुरिया लालगंज के रास्ते पटना पहुंच गये. पटना से वे अन्य जगह जाकर छिप गये. यह खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है.
पुलिस ने जब दोनों का नंबर खंगालना शुरू किया, तो घटना के दिन 11.10 बजे रात्रि इन दोनों का टावर लोकेशन राजेंद्र नगर टर्मिनल के नजदीक मिला. फिर इनके सीडीआर को खंगाला गया, तो यह खुलासा हुआ कि इन दोनों ने पटना का सफर मशरक या छपरा के रास्ते न कर लालगंज वैशाली के रास्ते पूरा किया. सीडीआर के जांच में यह बात सामने आयी है कि बड़हरिया, बरहिमा, मोहमदपुर के रास्ते खंजुरिया, लालगंज होते हुए हाजीपुर के रास्ते पटना में दाखिल हुए. पुलिस के अनुसार इन दोनों ने यात्रा सड़क के रास्ते की है.
एसआईटी इन दोनों की तलाश में छापेमारी व तलाशी में जुटी है. बिहार के अन्य जिलों से लेकर यूपी के सीमावर्ती जिलों में भी इनकी तलाश की जा चुकी है. पटना के बाद से ही इनका मोबाइल बंद मिला है. इसी बीच हत्या आरोपित करण कुमार व रॉबिन कुमार के झारखंड में छुपे होने की पुलिस को सूचना मिली है. इसके बाद से ही पुलिस अलर्ट है. झारखंड पुलिस को इसकी सूचना दे दी गयी है. इन दोनों का फोटो सहित पूरा बायोडाटा पुलिस को भेजा गया है. इधर एसआईटी इस मामले के जांच व छापेमारी में जुटी है.
हत्या में शामिल रहे दो अज्ञात की भी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जिले सहित अन्य ठिकानों पर इन दोनों की तलाश में पुलिस जुटी रही. शनिवार को ही कुर्की का इश्तिहार पुलिस ने रॉबिन व करण के घर पर चस्पां कर दिया. इससे भी दोनों हत्यारोपितों पर दबाव बढ़ता जा रहा है.
अब पुलिस शीघ्र ही इन दिनों के खिलाफ कुर्की के आदेश के लिए कोर्ट से गुहार लगा सकती है. मालूम हो कि मंगलवार की शाम महदेवा ओपी थाना क्षेत्र के रामदेव नगर निवासी पप्पू कुमार की वीएम उच्च विद्यालय के समीप एक गली में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के बड़े भाई के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें हकाम निवासी करण व रामपुर निवासी रॉबिन सहित दो अज्ञात को आरोपित किया गया है. पुलिस ने हत्याकांड के पूरे खुलासे का दावा किया है और कहा है कि करण ने ही पप्पू को गोली मारी थी. बाइक रॉबिन चला रहा था. पुलिस का कहना है कि हत्याकांड के खुलासा के लिए आरोपितों की गिरफ्तारी का इंतजार है.
क्या कहते हैं एएसपी
पप्पू हत्याकांड में आरोपितों की तलाश में एसआईटी जुटी हुई है. हत्या को अंजाम देने के बाद करण व रॉबिन पटना भाग गये थे. टावर लोकेशन से यह खुलासा हुआ है. वर्तमान में उनके झारखंड में छिपे होने की आशंका है. इसको लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. दो अज्ञात की भी पहचान कर ली गयी है. उनकी तलाश में भी छापेमारी जारी है.
कार्तिकेय शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement