दरौंदा : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उसती गांव के समीप गुरुवार की देर संध्या ट्रैक्टर की ट्राॅली पलटने से एक युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने आनन-फानन में दरौंदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.
मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के हड़साटाली निवासी रघुनाथ यादव का 30 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार यादव अपने खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर ले जा रहा था. उसी दौरान उसती गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप बांध पार करने के दौरान ट्रैक्टर की ट्राॅली पलट गयी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक गुड्डू कुमार यादव इकलौता पुत्र था. मृतक की पत्नी रेणु देवी दहाड़ मारकर रो रही है.
अब चार-चार बच्चों की परवरिश कौन करेगा. गुड्डू की तीन बेटी और एक बेटा है. सबसे बड़ा पुत्र राहुल अभी आठ साल का है. सलोनी छह, सरिता चार तथा सलू दो वर्ष की है. मृतक गुड्डू के घर पर सांत्वना देने के लिए महिलाएं-पुरुषों की भीड़ उमड़ी रही तथा सभी महिलाएं गुड्डू की पत्नी को भरोसा दिलाती रहीं कि यह दुनिया की रीत है, इसे कोई नहीं टाल सकता है. सांत्वना देने वालों में मुखिया मुन्नी देवी, महिला नेत्री अनिता देवी, पूर्व मुखिया सकलदेव यादव, गुड्डू देवी, हरेंद्र यादव, शिवजी यादव, श्रीनंद सिंह, बंटी शर्मा आदि ने मृतक घर पहुंच कर ढाढ़स बंधाया.
थाना क्षेत्र के हड़साटाली गांव की घटना
परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन