अपराध. बाइकों पर सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंंजाम
Advertisement
सीएसपी कर्मी से डेढ़ लाख लूटे
अपराध. बाइकों पर सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंंजाम बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकाल कर ले जाते समय नकाबपोशों ने लूटा पैसा महाराजगंज : शहर के बैंक आॅफ इंडिया शाखा महाराजगंज से पैसा निकाल कर ले जाते समय नकाबपोश बदमाशों ने शिवदह-मिश्रवलिया गांव स्थित पुलिया के पास नकाबपोश अपराधी ने हथियार के बल […]
बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकाल कर ले जाते समय नकाबपोशों ने लूटा पैसा
महाराजगंज : शहर के बैंक आॅफ इंडिया शाखा महाराजगंज से पैसा निकाल कर ले जाते समय नकाबपोश बदमाशों ने शिवदह-मिश्रवलिया गांव स्थित पुलिया के पास नकाबपोश अपराधी ने हथियार के बल पर 1.55 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया.
घटना के संबंध में बताया गया कि चाड़ी स्थित बैंक आॅफ इंडिया के सीएसपी ब्रांच के कर्मी महाराजगंज बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 155000 रुपये की 11:30 बजे निकासी कर सीएसपी ब्रांच के मालिक अख्तर हुसैन के दो सगे भाई महफूज और जमशेद बाइक से जा रहे थे कि पीछे से ओवरटेक कर शिवदह और मिश्रवलिया के बीच में पुल के पास दो बाइकों पर सवार छह की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने बाइक को रोककर पैसे को लूट लिया.
घटना के बारे में अख्तर हुसैन ने बताया कि दोनों बाइक से दो-दो लोग उतरकर मारने लगे और एक व्यक्ति ने पैसा वाला बैग छीन लिया तथा दो मोबाइल और पर्स भी छीन लिये. बैक ऑफ इंडिया सीएसपी शाखा के संचालक अख्तर हुसैन ने बताया कि दो बाइकों पर सवार चार-पांच की संख्या में नकाबपोश अपराधी हथियार से लैस थे. हालांकि जिस स्थान पर घटना को अंजाम दिया गया है वहां आस पड़ोस में लोग नहीं थे. महफूज और शमशेर जो की सीएसपी ब्रांच के मालिक के सगे भाई हैं दोनों की नकाबपोश बदमाशों ने जम के धुनाई भी की है. समाचार प्रेषण तक पुलिस प्रशासन नहीं पहुंचा था. इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया महाराजगंज के शाखा प्रबंधक प्रमोद भारती ने बताया कि 155000 रुपये की निकासी की गयी है 11:30 मिनट पर. अख्तर हुसैन की मानें, तो बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से जब महफूज और जमशेद पैसा निकासी करने आये थे तो क्या नकाबपोश बदमाश बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आये थे.
यदि महफूज और जमशेद नकाबपोशों को सीसीटीवी के माध्यम से यदि पहचान लेते हैं, तो पुलिस प्रशासन को नकाबपोशों तक पहुंचने में आसानी होगी. हालांकि घटना की तरफ ध्यान दिया जाये तो जिस प्रकार घटना को अंजाम दिया गया है इससे साफ जाहिर होता है कि नकाबपोश बदमाश काफी ट्रेंड थे. घटना को अंजाम देते समय बैग में रखे हुए पैसे को लूट लिया तो महफूज और जमशेद के पास पॉकेट में रखे मोबाइल भी
छीन कर ले चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement