7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह बाद भी मुख्य आरोपित पुलिस पकड़ से दूर

सीवान : चांप पंचायत के उप मुखिया शाहनवाज मियां हत्याकांड के तीन माह बाद भी मुख्य आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है. हत्याकांड में आरोपित कुख्यात आफताब मियां की तलाश में पुलिस छापेमारी में जुटी है. लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. वहीं हत्याकांड में आरोपित हुसैनगंज प्रखंड प्रमुख राजाराम साह भी […]

सीवान : चांप पंचायत के उप मुखिया शाहनवाज मियां हत्याकांड के तीन माह बाद भी मुख्य आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है. हत्याकांड में आरोपित कुख्यात आफताब मियां की तलाश में पुलिस छापेमारी में जुटी है. लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. वहीं हत्याकांड में आरोपित हुसैनगंज प्रखंड प्रमुख राजाराम साह भी फरार चल रहे हैं. मृतक की पत्नी नीदा खातून ने प्रखंड प्रमुख राजाराम साह पर ही अपने पति की हत्या का आरोप लगाया था. प्राथमिकी में कहा गया है कि राजाराम की पत्नी चांप पंचायत की मुखिया है.

उसके गलत कार्यों का उसका पति विरोध करते थे, इसके कारण ही यह हत्या करायी गयी है. ज्ञात हो कि 19 अगस्त की रात शाहनवाज को उसके दरवाजे पर ही गोली मार दी गयी थी. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. हत्याकांड के बाद पुलिस ने इस मामले में गांव के नीपू यादव व दारा यादव को हिरासत में लिया था. बाद में इस मामले में इन दोनों का नाम आने पर जेल भेज दिया गया. दो दिनों बाद चांप निवासी हत्याकांड में आरोपित मटलू मियां ने कोर्ट में आत्म सम्पर्ण कर दिया था, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
हत्याकांड के तीन माह से अधिक गुजर जाने के बाद भी पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के करीबी के रूप में चर्चित कुख्यात आफताब मियां, प्रमुख राजाराम साह, सुनील कुमार व मुकेश साह पुलिस पकड़ से दूर हैं. वहीं उप मुखिया के परिजनों में भी रोष है.
मुख्य आरोपित कुख्यात आफताब की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
क्या कहते हैं अधिकारी
उप मुखिया शाहनवाज हत्याकांड में पुलिस कार्रवाई में जुटी है. एएसपी इस मामले में जांच में जुटे है. शीघ्र ही उनका सुपरविजन रिपोर्ट मिल जायेगी. उसके अनुसार अगली कार्रवाई शुरू की जायेगी. इसके बाद आवश्यकतानुसार मैं भी मामले की जांच करूंगा. शीघ्र ही मामले का पूरा खुलासा कर दिया जायेगा.
सौरभ कुमार शाह, एसपी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें