सीवान : सूबे की सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था पर काफी ध्यान दे रही है ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी अस्पतालों में नहीं हो सके. सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के जिले के सदर अस्पताल की लाइव रिपोर्ट प्रभात खबर की टीम ने 25 नवंबर को प्रमुखता से प्रकाशित की. इस खबर को स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा संज्ञान में लेने के बाद उनके आग्रह पर भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने शनिवार को सदर अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण कर उपाधीक्षक डॉ एमके आलम को सुधार को लेकर कई निर्देश दिये.
प्रभात खबर ने पेज नंबर तीन पर प्रमुखता से अस्पताल में इलाज के लिए तड़प रही थी मरीज शीर्षक से खबर का प्रकाशन 25 नवंबर के अंक में किया.
इसमें सबसे प्रमुख मुद्दा एक महिला के इलाज के दौरान हुई दिक्कत को दरसाया गया था. जैसे ही सदर अस्पताल के निरीक्षण करने सांसद ओमप्रकाश यादव व भाजपा सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह पहुंचे तो सबसे पहले ओपीडी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई अन्य खामियां व समस्याएं सामने आयीं. जिन्हें देख सांसद के साथ मौजूद लोग हतप्रभ हो गये. उनकी मानें तो अस्पताल में समस्याओं की भरमार है. यहां कैसे मरीजों का इलाज होता है. वे मरीज व उनके परिजन ही जानते होंगे.
सांसद ने कहा, प्रभात खबर की पहल शानदार
सांसद ओमप्रकाश यादव ने निरीक्षण के बाद प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि मरीजों को हर संभव सरकारी स्तर पर ही हर सुविधा मिले. निरीक्षण के समय जानकारी मिली कि दवाओं का अभाव है. इसको लेकर जल्द ही वार्ता की जायेगी. सांसद ने कहा कि अखबारों को हर समस्याओं को प्रमुखता से रखना चाहिए ताकि उसका सुधार हो सके. सांसद ने कहा कि मेरे मद से अस्पताल में मरीजों व परिजनों की सुविधा के लिए पेयजल के लिए मशीन लगायी जायेगी ़
दवा कक्ष में नहीं था खांसी का सीरप
दवा काउंटर पर मौजूद मरीजों ने सांसद से शिकायत की कि कई आवश्यक दवाएं नहीं मिल रही हैं. इसमें खांसी का सीरप प्रमुख है. इस पर उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट मंत्री जी को भेजी जायेगी. इसी दौरान उन्होंने ओपीडी के सभी विभागों का निरीक्षण किया, जिसमें नेत्र विभाग में कोई चिकित्सक नजर नहीं आये. इस दौरान अल्ट्रासाउंड के कर्मियों ने अपनी बकाया राशि को लेकर भी अपनी समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा.
उन्होंने अाश्वासन दिया कि इसके लिए बात सिविल सर्जन से की जायेगी. वहीं ओपीडी के सामने ही शौचालय का गेट टूटा मिला, जिसे जल्द-से-जल्द ठीक कराने की बात सांसद ने कही. महिला व पुरुष वार्ड का भी निरीक्षण कर सांसद ने मरीजों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान बेडों पर बिछी चादर को जल्द-से-जल्द बदल कर सरकार की तरफ से आयी नयी चादर बिछाने की बात कही. वहीं दवा काउंटर भी दो में से एक ही चलता दिखा.