चौपाल में लोगों को किया गया जागरूक
Advertisement
विकास के लिए सीएम के सात सूत्र प्रभावशाली
चौपाल में लोगों को किया गया जागरूक महाराजगंज : प्रखंड के शिवदह शिव मंदिर के प्रांगण में जदयू के नेताओं ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाया. अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष मेराज अंसारी ने की. चौपाल में महाराजगंज के विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत सीएम नीतीश कुमार ने पांच साल […]
महाराजगंज : प्रखंड के शिवदह शिव मंदिर के प्रांगण में जदयू के नेताओं ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाया. अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष मेराज अंसारी ने की. चौपाल में महाराजगंज के विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत सीएम नीतीश कुमार ने पांच साल के लिए बिहार की जनता के सामने 2.75 लाख करोड़ की योजनाएं परोसी हैं.
विकास की गारंटी को सात सूत्र का नाम दिया गया है. इसमें महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सहायता भत्ता, विश्वविद्यालय में मुफ्त वाईफाई, घर-घर मुफ्त पानी, प्रत्येक घर को मुफ्त बिजली कनेक्शन, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों का विकास, किसानों को विशेष रियायत आदि मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से प्राथमिकताओं में शामिल किया है.
वहीं, जिला जदयू के अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा कि सरकार बिहार में महिलाओं को शिक्षा विभाग में 50 फीसदी व बिहार पुलिस में 35 फीसदी का आरक्षण का प्रावधान रखा है. इसका लाभ महिलाएं भी उठा रही हैं. वहीं जिला युवा जदयू के अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने कहा कि बिहार में युवा आबादी अधिक है. युवाओं को शिक्षा व रोजगार आवश्यक है.
कौशल विकास पर बिहार सरकार काम कर रही है. युवा ट्रेनिंग पाकर कुशल कामगार बन सकते हैं. जिला अतिपिछड़ा के अध्यक्ष सतेंद्र ठाकुर, महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद ने दहेज, बल विवाह, अंतरजातीय विवाह आदि पर भी चौपाल में नीतीश कुमार के सात सूत्र पर विशेष प्रकाश डाला. मौके पर बीके पंडित, सुदर्शन प्रसाद, ब्रज किशोर
पंडित, रंगलाल प्रसाद, रामजन्म पंडित, संत बाबा नरेश मिश्रा, नरेश मिश्र, बाल्मीकि प्रसाद सिंह, सुनील प्रसाद, विनोद शर्मा, विकेअप शर्मा, अजीत प्रसाद, मुकेश प्रसाद आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement