महाराजगंज : नीरज हत्याकांड के मुख्य आरोपित अशोक कुमार को पुलिस ने बुधवार की रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. केस के अनुसंधान कर्ता अनवर ने बताया कि नीरज की हत्या के बाद अशोक फरार चल रहा था. वहीं पुलिस ने पूर्व में नीरज की मौसी अर्चना कुमारी उर्फ जुगनू तथा उसके पिता रामजी सिंह को जेल भेज चुकी है.
ज्ञात हो कि 13 अक्तूबर को गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी राजकिशोर सिंह के पुत्र नीरज कुमार सिंह अपनी मौसी पचरुखी थाना क्षेत्र के मकुनुपुर निवासी अर्चना कुमारी के साथ शहर के जरती माई मंदिर में पूजा-अर्चना करने आया था. पूजा-अर्चना के बाद महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान चाकू से गोद कर नीरज की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पहले अर्चना ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बाद में नीरज की मां ने इस हत्याकांड को साजिश करार देते हुए अर्चना, उसके पिता व मंगेतर अशोक सहित अन्य को अभियुक्त बनाते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया था.
पुलिस ने अर्चना व उसके पिता को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस अशोक कुमार की तलाश में जुटी थी. पुलिस जांच में भी प्रेम प्रसंग में इस हत्या को अंजाम देने की बात सामने आयी थी. कॉल डिटेल व ड्रंप कॉल डिटेल भी यह बात सामने आयी थी. फिलहाल अर्चना की मां पर पुलिस जांच जारी है. साथ ही अशोक के साथ रहे अन्य हत्यारोपितों की पहचान में पुलिस लगी थी. अब उसकी गिरफ्तारी से इन लोगों की पहचान आसानी से हो जायेगी. एसडीपीओ संजीव कुमार प्रभात ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अशोक से पूछताछ की गयी है. इससे कई अहम जानकारियां मिली हैं. आवश्यक हुआ, तो उसे रिमांड पर ले फिर से पूछताछ की जायेगी.