बड़हरिया : थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़-कैलगढ़ के बीच शुक्रवार की शाम छह बजे अपराधियों ने चाकू से वार कर एक यात्री से रुपये व मोबाइल छीन लिये. प्राप्त जानकारी के अनुसार थावे थाना क्षेत्र के विश्वंभरपुर गांव निवासी राजू सिंह व धतिंगना के उनके दोस्त अजीत सिंह बाइक से बरौली से अपने घर जा रहे थे.
बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ के आगे गुलरबगा स्थित सुनसान जगह पर पहले से घात लगाये दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने बाइक छीनने की प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने राजू सिंह को चाकू से गोद कर घायल कर दिया. वहीं, पीछे बैठे उनके साथी अजीत सिंह से अपराधियों ने रुपये व मोबाइल छीन लिये और चलते बने. स्थानीय लोगों ने घायल राजू को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया.