सीवान : जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के भरतपूरा मठिया गांव निवासी नंदकिशोर यादव के 26 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव की अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद शव को टेलर गाड़ी से उतार सुनसान जगह पर पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया. घटना के समय उसका छोटे भाई विश्वकर्मा कुमार यादव गाड़ी में मौजूद था. मृतक पिंटू यादव जो पश्चिम बंगाल के शालीमार कोयला डिपो हावड़ा 16 पीटीआर साइडिंग ट्रांसपोर्टर के यहां टेलर चलाने का काम करता था. पिंटू यादव बीते 16 अक्तूबर को टेलर लेकर शालीमार डिपो से अपने छोटे भाई विश्वकर्मा कुमार यादव के साथ दुर्गापुर पारस रोलिंग मिल गया हुआ था.
उसने अपने टेलर में लोहा लोड कर लिया. लोहा लोड कर जैसे वह रोलिंग मिल के गेट पर आया, तो एक अज्ञात नौजवान ने पिंटू यादव से पूछा गाड़ी कहां जायेगी तो उसने कहा कि गाड़ी शालीमार हावड़ा जायेगी, तो अज्ञात नौजवान लिफ्ट मांगकर गाड़ी पर सवार हो गया और सवार होते ही बोला भाई साहब दो आदमी और है उसे भी ले चलिए. पिंटू यादव ने अज्ञात व्यक्ति का बात मान कर तीनों को टेलर गाड़ी में बैठा लिया. गाड़ी जैसे ही मेमारी गांव थाना जबालपुर के करीब पहुंची तो गाड़ी में सवार तीनों लोग खाना खाने का बहाना कर गाड़ी रोकने की बात कहने लगे,
तब तक मेमारी गांव के समीप लाइन होटल के कुछ दूरी पर पिंटू यादव ने गाड़ी रोक दी. गाड़ी में सवार उसके छोटे भाई विश्वकर्मा कुमार यादव व गाड़ी में सवार अन्य लोग खाना लाने के लिए चले गये. तब तक इसी बीच अन्य सवार लिफ्ट मांग कर बैठे लोगों ने तेज धारदार हथियार से पिंटू पर हमला बोल मौत के घाट उतार दिया. कुछ ही देर के बाद मृतक पिंटू यादव का भाई गाड़ी के पास पहुंचा,
तो उसे भी हमलावरों ने मारपीट कर गाड़ी में बैठा लिया और गाड़ी सवार अज्ञात लोग गाड़ी लेकर भागने लगे. रास्ते में रोक कर मृतक पिंटू यादव का शव पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया. इसी क्रम में मौके का लाभ उठाकर गाड़ी में सवार छोटा भाई विश्वकर्मा कुमार यादव भागने में सफल रहा. मृतक पिंटू यादव के चचेरा भाई हरेंद्र यादव ने बताया कि मृतक के छोटे भाई विश्वकर्मा कुमार यादव के बयान पर जबालपुर थाने में तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध लूट की नीयत से हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हरेंद्र यादव ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद जबलपुर थाना क्षेत्र में ही अपराधी टेलर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गये हैं. उस गाड़ी में लोहा लदा हुआ है.