सीवान : नगर के कचहरी स्थित अधिवक्ता संघ परिसर में सखी री महिला विकास संस्थान एवं वीमेन पावर कनेक्ट के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया.
इसमें अधिवक्ता, स्वयंसेवी संस्था, समाजसेवी, महिला हेल्पलाइन और अल्पवास गृह के लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक में वर्तमान समाज की ज्वलंत समस्या घरेलू हिंसा एवं बाल विवाह की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की गयी. वरीय अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सलाह भी सही से नहीं मिलता है. सर्विस मिलना तो दूर की बात है.
सेवानिवृत्त प्रखंड विकास पदाधिकारी तप्ती वर्मा ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है. इससे समाज में जागरूकता उत्पन्न होगी. जागरूकता के अभाव में महिलाओं को कानूनी लाभ नही मिल पाता है. िजले में एक प्रोटेक्शन ऑफिसर जिले भर की पीड़ित महिलाओं को कैसे संरक्षण दे सकता है.कहीं-कहीं हम भी अपने को असुरक्षित महसूस करती हूं. सखी री की मैनेजिंग ट्रस्टी उर्मिला ने धन्यवाद ज्ञापन किया.