दुस्साहस. घर में घुसते ही हथियार के बल पर परिजनों को बना लिया बंधक
Advertisement
बगौरा व उस्ती गांवों के सात घरों में डाका
दुस्साहस. घर में घुसते ही हथियार के बल पर परिजनों को बना लिया बंधक दरौंदा : थाना क्षेत्र के बगौरा व उस्ती गांवों में हथियारबंद अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. उस्ती गांव में 12-14 डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर 60 हजार के आभूषण, नकद सहित अन्य कीमती सामग्री लूट ली. इसके बाद डकैत बगौरा […]
दरौंदा : थाना क्षेत्र के बगौरा व उस्ती गांवों में हथियारबंद अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. उस्ती गांव में 12-14 डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर 60 हजार के आभूषण, नकद सहित अन्य कीमती सामग्री लूट ली. इसके बाद डकैत बगौरा पहुंचे. यहां करीब आधा दर्जन गरीब दलित परिवारों को अपना शिकार बनाया. डकैतों ने हथियार के बल पर बंधक बनाते हुए करीब 1.50 लाख की संपत्ति लूट ली. विरोध करने पर डकैतों ने परिजनों से मारपीट की और हो-हल्ला मचाने पर जान से मारने की धमकी. घंटे भर लूटपाट करने के बाद डकैत चलते बने. चाह कर भी लोग उनका विरोध नहीं कर पाये. डकैती की घटना के बाद दोनों गांवों में दहशत का माहौल है.
मालूम हो कि दरौंदा के उस्ती गांव में देर रात डकैतों ने धावा बोल दिया. डकैत चहारदीवारी फांद कर श्रीनिवास चौरसिया के घर में दाखिल हुए. घर में घुसने के साथ ही डकैतों ने गृहस्वामी व उनके परिजनों को बंधक बना लिया. इसके बाद 60 हजार रुपये के आभूषण, नकद व अन्य संपत्ति लूट ली. इसके बाद डकैत बगल के गांव बगौरा में पहुंचे.
डकैत गांव निवासी लालबाबू के घर में पहले घुसे और बंधक बना लिया और लूटपाट की. इसके बाद बगलगीर दुल्ली मांझी, चंद्रिका मांझी, राजेंद्र मांझी, रामबाबू मांझी, बासकीत मांझी के घर में बारी-बारी से लूटपाट की. डकैत अपने आप को पुलिस बता बगौरा निवासी छह महादलित के घरों में लूटपाट करने के बाद चलते बने. विरोध करने पर डकैतों ने परिजनों से मारपीट भी की थी. डकैत करीब डेढ़ लाख की संपत्ति लूट कर फरार हो गये. जाते-जाते हो-हल्ला मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने घटनास्थल की जानकारी ली. परिजनों से पूछताछ करने के बाद डकैतों की गिरफ्तारी की फिराक में जुट गये.
मंगलवार की सुबह डीएसपी संजीत कुमार प्रभात व इंस्पेक्टर अभिजीत मंडल ने पीड़ित परिजनों से पूछताछ की और शीघ्र डकैतों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया.
डकैतों ने बंधक बना जमकर की लूटपाट, विरोध करने पर की मारपीट व जान से मारने की धमकी
घर में प्रवेश कर गये हथियारबंद 12-14 डकैत
दो लाख के आभूषण व नकद सहित कीमती सामान डकैतों ने लूटे
पुलिस की निष्क्रियता के प्रति दिखा आक्रोश
उस्ती के एक व बगौरा के छह घरों को डकैतों ने बनाया निशाना
पुलिस प्रशासन के प्रति लोगों में आक्रोश
बगौरा व उस्ती गांवों के सात घरों में डकैती के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों की मानें, तो अगर पुलिस चौकस रहती और गश्त करती रहती, तो शायद यह घटना नहीं होती. परंतु पुलिस सिर्फ हाथ पर हाथ धरे बैठी है. रात्रि गश्ती के नाम पर पुलिस सिर्फ कोरम की पूर्ति करती है. लोगों के अनुसार, पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में कभी कभार गश्त को आती-जाती है. इसका नतीजा यह है कि क्षेत्र में डकैती, चोरी आदि की घटनाओं में वृद्धि हुई है. लोगों ने शीघ्र डकैतों की गिरफ्तारी कर क्षेत्र में रात्रि गश्ती तेज करने की मांग की है.
डकैती के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
उस्ती गांव निवासी श्रीनिवास के परिजनों का डकैती के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है. डकैती की घटना के बाद उन्हें चिंता सताने लगी है कि अब बेटी की शादी कैसे होगी. मालूम हो कि श्रीनिवास ने अपनी बेटी की शादी तय कर रखी थी. 30 नवंबर को बेटी की शादी थी. श्रीनिवास अभी से ही बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए सामान की खरीदारी करने में जुटे हुए थे. बेटी की शादी के लिए खरीदे गये आभूषण, कपड़े सहित अन्य कीमती सामान लूट लिये. इस घटना के बाद श्रीनिवास व उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement