7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाह से बढ़ गया था विवाद की शुरुआत हुई थी व कोईरीगांवा के बीच

अफवाह मुर्गिया व शफी छपरा के साथ कोईरीगांवा के बीच होने के बीच फैला दी गयी बड़हरिया : थाना क्षेत्र के कोईरीगांवा में रविवार की रात में पहलाम के लिए बड़हरिया की ओर से करबला मेला आ रहे बड़हरिया ताजिया जुलूस में शामिल लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद पथराव […]

अफवाह मुर्गिया व शफी छपरा के साथ कोईरीगांवा के बीच होने के बीच फैला दी गयी

बड़हरिया : थाना क्षेत्र के कोईरीगांवा में रविवार की रात में पहलाम के लिए बड़हरिया की ओर से करबला मेला आ रहे बड़हरिया ताजिया जुलूस में शामिल लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद पथराव शुरू हो गया था व देखते-ही-देखते स्थित अनियंत्रित हो गयी थी. दरअसल, करबला बाजार स्थित भीड़ ने यह अफवाह फैला दी थी कि मुर्गिया टोला व शफी छपरा के ताजिया जुलूस के कोईरीगांवा से गुजरने के दौरान यह पथराव की घटना हुई है. लेकिन सच तो है कि बड़हरिया व सुरहिया के ताजिया जुलूस के कोईरीगांवा पार करने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद व उसके बाद पथराव हुआ था. साथ ही, कोईरीगांवा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होने से मामला गंभीर व अनियंत्रित हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें