सीवान : सीवान जेल में बंद 30 सजायाफ्ता कैदियों को मोतिहारी सेंट्रल जेल भेजा गया है. इन कैदियों के 13 कैदी एक ही गांव के एक परिवार के सदस्य हैं, जो हत्या मामले में मंडल कारा बंद थे. इन्हें अन्य कैदियों के साथ पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीवान जेल से मोतिहारी केंद्रीय कारा भेजा गया. जेल अधीक्षक राकेश कुमार के अनुसार, इन कैदियों का स्थानांतरण सामान्य प्रक्रिया के तहत किया गया है. ये सभी कैदी हत्या व अन्य गंभीर मामलों में सजायाफ्ता हैं. कइयों को उम्रकैद की भी सजा हो चुकी है.
जेल मैनुअल के अनुसार, सजायाफ्ता कैदी को सेंट्रल जेल में रखा जाता है. वैसे इन कैदियों के स्थानांतरण के लिए जिला प्रशासन से सुरक्षा बल की मांग की गयी थी. लेकिन, पर्व त्योहार एवं महावीरी मेले के कारण सुरक्षा मिलने में विलंब हुआ. सुरक्षा बल मिलते ही इन कैदियों को मोतिहारी जेल भेज दिया गया. वैसे इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से अधिकांश कैदियों ने अपना ग्रुप बना रखा था. एक ही परिवार के होने के कारण इन कैदियों की तूती बोलती थी. इससे जेल प्रशासन को कठिनाई आती थी. इस कारण भी इनका स्थानांतरण किया गया है. हत्या मामले में व्यास पाठक, देवेंद्र पाठक, रामविलास पाठक, रामसुरेश पाठक, तारकेश्वर पाठक, प्रभुनाथ पाठक, उमानाथ पाठक, अमरनाथ पाठक, रामेश्वर पाठक, हरेंद्र पाठक, बच्चा पाठक, पहवारी पाठक व राधेश्याम पाठक मंडल कारा में बंद हैं. ये सभी बरवां गांव निवासी एक ही परिवार के हैं. इन्हें हाल ही में हत्या के मामले में सजाहुई थी.