11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजा की तलाश में एसआईटी मुंबई रवाना

सीवान : राजद नेता व पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के करीबी के रूप में मशहूर मिन्हाज हत्याकांड का मुख्य आरोपित कुख्यात राजा खान उर्फ राजा मियां, पंडित व लंबू की तलाश में एसआईटी व बसंतपुर पुलिस जुटी हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के पुलिस की संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारीजारी है. कुख्यात राजा लगातार पुलिस को […]

सीवान : राजद नेता व पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के करीबी के रूप में मशहूर मिन्हाज हत्याकांड का मुख्य आरोपित कुख्यात राजा खान उर्फ राजा मियां, पंडित व लंबू की तलाश में एसआईटी व बसंतपुर पुलिस जुटी हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के पुलिस की संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारीजारी है.

कुख्यात राजा लगातार पुलिस को छका रहा है. उसके लगातार ठिकाना बदलने से उसकी गिरफ्तारी में दिक्कत आ रही है. यही नहीं, उसकी तलाश में एसआइटी यहां-वहां की दौड़ लगा रही है. एसआइटी की सूचना पर यूपी एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी थी. इसी बीच फिर शातिर राजा ने अपना ठिकाना बदल लिया है. बुधवार की शाम से राजा का टावर लोकेशन मुंबई में मिलने से एसआइटी फिर हरकत में है.
इसकी सूचना वहां की पुलिस व एटीएस को सौंपते हुए एसआइटी की एक टीम वहां के लिए रवाना हो गयी है. मुंबई पुलिस को राजा का हुलिया और उसका सारा डिटेल्स
भेजा गया है.
राजा की गिरफ्तारी से होगी लंबू व पंडित की पहचान : 11 अगस्त को बसंतपुर के सिपाह से अपराध की योजना बनाते कुख्यात राजा के तीन साथियों को पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार किया था. शातिर रहीम, गुलाबो और याशिर पुलिस के हत्थे चढ़े थे. अपराधियों ने मिन्हाज हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी. मौके से राजा, पंडित और लंबू भागने में सफल रहे थे. ये तीनों पुलिस की पकड़ से दूर है. इस मामले में 10 आरोपित जेल में बंद हैं. 28 जुलाई को बसंतपुर के शेरपुरवा निवासी मिन्हाज खान की उसके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
पुलिस की संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी
अब मुंबई मिला राजा का टावर लोकेशन
क्या कहते हैं एसपी
मिन्हाज हत्याकांड में राजा और उसके साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है. राजा की गिरफ्तारी के बाद ही लंबू और पंडित की पहचान व गिरफ्तारी हो सकेगी. राजा की तलाश में एसआइटी मुंबई भेजी गयी है.
रत्नमणि संजीव, एसपी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें