मिन्हाज हत्याकांड. टावर लोकेशन मिलने के बाद एसआइटी पहुंची थी कोलकाता
Advertisement
कोलकाता में नहीं मिला राजा, छापेमारी जारी
मिन्हाज हत्याकांड. टावर लोकेशन मिलने के बाद एसआइटी पहुंची थी कोलकाता कोलकाता पुलिस को राजा के संबंध में जानकारी सौंप लौटी एसआइटी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर कर रही छापेमारी सीवान : चर्चित राजद नेता मिन्हाज हत्याकांड में पुलिस अब मुख्य आरोपित राजा खान उर्फ राजा मियां की तलाश में जुटी है. राजा की […]
कोलकाता पुलिस को राजा के संबंध में जानकारी सौंप लौटी एसआइटी
गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर कर रही छापेमारी
सीवान : चर्चित राजद नेता मिन्हाज हत्याकांड में पुलिस अब मुख्य आरोपित राजा खान उर्फ राजा मियां की तलाश में जुटी है. राजा की तलाश में जुटी एसआइटी लगातार छापेमारी कर रही है. राजा के कोलकाता में छिपे होने की जानकारी मिलने पर एसआइटी ने वहां पहुंच कर छापेमारी की, लेकिन राजा हाथ नहीं लग सका. कोलकाता पुलिस को राजा से संबंधित जानकारी सौंप कर एसआइटी वहां से लौट चुकी है. राजा के लगातार ठिकाना बदलने से उसकी गिरफ्तारी में दिक्कतें आ रही हैं. कुछ दिनों पूर्व दिल्ली व कटक में राजा का टावर लोकेशन मिलने के बाद सीवान पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए वहां की पुलिस से संपर्क किया था.
12 अगस्त को हुआ था मामले का खुलासा : पुलिस ने राजा के तीन साथियों रहीम, गुलाबो और यासिर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया था. मौके से राजा खान, लंबू व पंडित अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे थे. इस मामले में खुलासा हुआ था कि इन छह ने मिलकर मिन्हाज की जान ली थी. राजा और लंबू ने मिन्हाज को गोली मारकर उसकी हत्या की थी. इस खुलासे के बाद पुलिस ने रहीम, गुलाबो व यासिर को भी मिन्हाज हत्याकांड में अप्राथमिक अभियुक्त बनाया. साथ ही पंडित और लंबू को भी इस हत्याकांड में अप्राथमिक अभियुक्त के रूप में शामिल किया गया. पुलिस का कहना है कि अब नामजद अभियुक्तों में अली राजा फरार है. उसको शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस के सामने मुख्य चुनौती राजा और उसके दो साथियों की गिरफ्तारी है. पुलिस का कहना है कि राजा की गिरफ्तारी के बाद ही इन दोनों की पहचान हो सकेगी. ये दोनों अपराधी बाहर के बताये जाते हैं और इनका असली नाम भी संभवत: दूसरा है. पंडित और लंबू इनका प्रचलित नाम बताया जाता है. ऐसे में राजा की गिरफ्तारी के बाद ही इनलोगों का बायोडाटा सामने आ सकेगा. फिलहाल पुलिस के पास मुख्य चुनौती राजा मियां की गिरफ्तारी है.
28 जुलाई की रात हुई थी मिन्हाज की हत्या
28 जुलाई की रात बसंतपुर के शेखपुरवा स्थित अपने घर में सोते वक्त मिन्हाज खान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मिन्हाज की मां के बयान पर सात को हत्यारोपित किया गया था. इनमें शेखपुरवा के कुख्यात अपराधी राजा मियां सहित सात को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इनमें फैसल खान, याकूब खान, अफजल उर्फ पप्पू खान, रेयाजुद्दीन खान व दरवेस खान जेल में बंद हैं. वहीं राजा खान व अली इमाम फरार चल रहे हैं. ये सभी आराेपित मिन्हाज के गांव शेखपुरवा के ही रहने वाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement