महाराजगंज : स्थानीय पीएचसी में मंगलवार के दिन एक डॉक्टर की नाराज पत्नी ने अस्पताल पहुंच कर डॉक्टर पति के पास हंगामा किया. डॉक्टर की पत्नी व डॉक्टर के बीच उत्पन्न शोर से आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. बवाल की खबर पर महाराजगंज थाना पुलिस पहुंच गयी. मामले को शांत करायी. पूछताछ के लिए डॉक्टर दंपति को थाने ले गयी. बताया जाता है कि छपरा जिले जे भगवानपुर थाना के बहेड़ी मोड़ निवासी मोदी राम के बेटे डॉ राजेश कुमार की शादी हाजीपुर के स्व. योगेंद्र दस की पुत्री शर्मिला कुमारी की शादी 2009 में हिंदू रीति -रिवाज के साथ हुई थी. दहेज में 6 लाख रुपये दहेज देने की बात भी बतायी जाती है.
शादी के कुछ ही दिन बाद पति-पत्नी में अनबन हो गया. पति पत्नी से अलग रहने लगा. पत्नी प्रताड़ना का आरोप लगा रही है. डॉक्टर की पत्नी ने बताया कि शादी के बाद भी दहेज की मांग को ले पति, ससुर, सास व अन्य परिवार के लोग पताड़ित करने लगे. इसकी प्राथमिकी हाजीपुर थाने में कांड संख्या 325/11 दर्ज करायी गयी. मामला कोर्ट पहुंचा. कोर्ट के डर से पति इज्जत से पत्नी को रखने की बात स्वीकार किया. पति-पत्नी राजी खुशी से रहने लगे. इसी बीच एक बच्चा पैदा भी हुआ. अब वह बच्चा ढाई वर्ष का है. पत्नी ने विगत एक साल से पति को संबंध तोड़ने की आरोप लगा रही है.