राहुल हत्याकांड . आजाद सहित चार की धर-पकड़ में जुटी एसआइटी
Advertisement
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज
राहुल हत्याकांड . आजाद सहित चार की धर-पकड़ में जुटी एसआइटी पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर कर रही छापेमारी सीवान : नगर के नया बाजार निवासी व्यवसायी पुत्र विष्णु राज उर्फ राहुल अपहरण व हत्याकांड के खुलासे के बाद मास्टरमाइंड आजाद समेत चार अपराधियों की धर पकड़ में एसआइटी व नगर पुलिस जुटी हुई है. अपराधियों […]
पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर कर रही छापेमारी
सीवान : नगर के नया बाजार निवासी व्यवसायी पुत्र विष्णु राज उर्फ राहुल अपहरण व हत्याकांड के खुलासे के बाद मास्टरमाइंड आजाद समेत चार अपराधियों की धर पकड़ में एसआइटी व नगर पुलिस जुटी हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की.इनलोगों की तलाश में पुलिस ने गोपालगंज, छपरा और जिलों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की. रविवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य साजिशकर्ता ट्यूटर संदीप समेत नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इसके पूर्व ही हत्याकांड का मास्टरमाइंड रहे नगर के अस्पताल मोड़ निवासी भरत प्रसाद और दिनेश प्रसाद को जेल भेजा गया था.
अब पुलिस को हत्याकांड के मास्टरमाइंड रहे आजाद, मिठू और लालबाबू की तलाश है. आजाद, लालबाबू और दीपू ने रस्सी से गला घोंटकर राहुल की जान ली थी. यह घटना लालबाबू के घर अंजाम दी गयी थी. दीपू तो गिरफ्तार होकर जेल में है, लेकिन लालबाबू और आज़ाद फरार हैं. पुलिस राहुल अपहरण और हत्याकांड में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. पुलिस राहुल के अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो को बरामद कर चुकी है, जो मीरगंज के मटिहानी निवासी अरविंद सिंह की है.
पुलिस इस मामले में वाहन मालिक को सरकारी गवाह बनाना चाहती है ताकि अपराधियों की सजा में कोई कसर न रह जाये और पुलिस को एक चश्मदीद मिल जाये. साथ ही एसपी सौरभ कुमार शाह ने इस मामले में स्पीड ट्रायल चलाकर अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने की बात कही है. वहीं, पुलिस फरार अपराधियों के खिलाफ शीघ्र ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी शुरू कर रही है. वैसे भी 48 घंटे के अंदर राहुल हत्याकांड का खुलासा पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. पुलिस अब फरार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उनको जल्द सजा दिलाने को भी अपनी प्राथमिकता मानकर चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement