सीवान : हुसैनगंज थाने के पकवलिया गांव में शादी में स्कॉर्पियो नहीं मिलने पर एक पति द्वारा अपनी पत्नी का पिता, भाई व मित्र से दुष्कर्म करवाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने अपने पिता के साथ महिला थाने पहुंच कर अपना दुखड़ा सुनाते हुए न्याय की गुहार लगायी. पीड़िता की करीब एक साल पहले शादी हुसैनगंज थाने के पकवलिया निवासी दयानंद शर्मा के पुत्र मुन्ना शर्मा से हुई थी. पीड़िता के अनुसार शादी के बाद विदाई के समय ही उसका पति दहेज में स्कार्पियो या दस लाख रुपये की मांग की थी.
इस बात पर लड़की के पिता ने असमर्थता जाहिर की. ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. उसके ससुर दयानंद शर्मा, देवर नीरज शर्मा ने कई बाद दहेज के लिए प्रताड़ित कर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने जब इसकी जानकारी पति मुन्ना शर्मा को दी तो वह कहता था कि जब तक स्कार्पियों गाड़ी या दस लाख रुपये दहेज में नहीं लाओगी, तब तक तुम्हारी इज्जत हम लुटवाते रहेंगे. उसने पति मुन्ना शर्मा, ससुर दयानंद शर्मा, देवर नीरज शर्मा, सास विमला देवी, ननद रानी कुमारी, रिया कुमारी, सेवक बिट्टु यादव, देवर राहुल कुमार शर्मा तथा ननद शोभा कुमारी को आरोपित किया है.