Advertisement
ओडीएफ में सीवान को मिला सूबे में 13वां स्थान
सीवान : स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बन रहे शौचालय निर्माण कार्य में जिले का पूरे सूबे में 13 वां स्थान वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्राप्त हुआ है. यहां सीवान में 12 हजार 320 शौचालयों का निर्माण हुआ है. वहीं, सासाराम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, यहां अभी तक 65,648 शौचालयोंं […]
सीवान : स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बन रहे शौचालय निर्माण कार्य में जिले का पूरे सूबे में 13 वां स्थान वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्राप्त हुआ है. यहां सीवान में 12 हजार 320 शौचालयों का निर्माण हुआ है. वहीं, सासाराम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, यहां अभी तक 65,648 शौचालयोंं का निर्माण किया गया है. जिला प्रशासन ने इस बार जुलाई के अंतिम सप्ताह तक 115 पंचायतों को ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा है.
जिलाधिकारी महेंद्र कुमार व डीडीसी राजकुमार सभी प्रखंडों को अावश्यक निर्देश इसको लेकर दे चुके हैं. इसके लिए विभाग ने तेज गति से कार्य कर रहा है. इस योजना को सही तरीके से एवं लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सरकार की सारी मशीनरी, जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संगठन आदि को समन्वय बना कर कार्य करना होगा, तब ही इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. डीआरडीए से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में सबसे अधिक नौतन प्रखंड में 1865 तो सबसे कम रघुनाथपुर में 335 शौचालय निर्माण कराया गया है.
विभाग ने बाधक तत्वों एवं दलालों पर सीधी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. शौचालय निर्माण के लिए जिले को आवंटित प्रोत्साहन राशि का बेहतर उपयोग हो तथा बेहतर गुणवत्ता का शौचालय बने, इस पर भी जिला स्तर से निगरानी रखी जा रही है. यही नहीं, लोगों को जागरूक करने के लिए भी पंचायतों में अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके.
प्रखंड समन्वयकों का हुआ स्थानांंतरण : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने लोहिया स्वच्छ योजना के तहत योजनाओं के कार्यान्वयन में प्रगति लाने के लिए प्रखंड समन्वयकों को स्थानंतरण कर दिया है. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने इसको लेकर आदेश निकाला है.
सभी प्रखंड समन्वयकों को निर्देश दिया गया है कि अविलंब अपने-अपने प्रभार देकर नये आवंटित प्रखंड के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बसंतपुर की समन्वयक विनीता ओझा का लकड़ीनबीगंज, बड़हरिया की दीप शिखा के हुसैनगंज व रघुनाथपुर, आंदर एवं मैरवा के अमरेंद्र कुमार को गुठनी, नौतन, लकड़ीनबीगंज एवं भगवानपुरहाट के धीरज कुमार सिंह को बसंतपुर, हसनपुरा एवं दरौंदा के महेश कुमार सिंह को पचरुखी व दरौंदा, रघुनाथपुर एवं सिसवन के रमेश कुमार मांझी को सीवान सदर एवं मैरवा, गुठनी एवं दरौली के अनूप कुमार यादव को जीरादेई एवं सिसवन, जीरादेई के कमल कुमार गुप्ता को आंदर एवं दरौली, सीवान सदर के शकील अहमद को बड़हरिया, महाराजगंज के नंदलाल को हसनपुरा, पचरुखी के खुर्शीद आलम को गोरेयाकोठी एवं भगवानपुर हाट एवं गोरेयाकोठी के जयप्रकाश मिश्र को महाराजगंज भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement