सीवान : दोहरे हत्याकांड के मामले में सात आरोपित जेल में बंद है. इन पर एसीजेएम 10 राजीव नयन की अदालत में संज्ञान के बिंदु पर सुनवाई चल रही है. वहीं, पुलिस ने जेल में बंद तीन आरोपितों को फरार दिखाते हुए न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया है. इस मामले में अभियुक्त बने जिला पार्षद उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह को पुलिस के अनुसंधान के दौरान बरी कर दिया है.दूसरी तरफ सूचक ने दो नामजद अभियुक्तों को निर्दोष बताया है. सूत्र बताते हैं कि वे दोनों भी बरी हो चुके हैं.
मालूम हो कि दरौंदा थाना कांड संख्या 18/17 में एमएच नगर थाने के डीबी गांव निवासी नन्हे कुमार यादव ने अपने बयान में कहा है कि छह माह पहले बदमाशों ने मेरे भाई अजय यादव व चचेरे भाई हरेंद्र यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
इनमें दो अभियुक्त रंजन सिंह व मृत्युजंय सिंह ने पुलिस के भय से न्यायालय में आत्मसर्मपण किया था. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान जिला पर्षद उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह को निर्दोष बताया था. पुलिस ने जेल में बंद चंदन सिंह सहित तीन अभियुक्तों को फरार दिखाते हुए आरोप पत्र दाखिल किया है. यह मामला एसीजेएम 10 राजीव नयन की अदालत में संज्ञान के बिंदु पर सुनवाई के लिए चल रहा है.
दूसरी तरफ, सूचक नन्हे कुमार यादव ने न्यायालय में एक आवेदन देकर कहा है कि प्राथमिकी अभियुक्त महुअल महाल निवासी अमरजीत सिंह व नंदा मुड़ा निवासी रूपेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह निर्दोष हैं. गलती से उनका नाम प्राथमिकी में दर्ज कराया गया है. न्यायालय ने सूचक के आवेदन को पुलिस के पास अनुसंधान के लिए भेज दिया था.