एसीजेएम अष्टम गाड़ी से अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गये थे श्रीनगर
Advertisement
सीवान में एसीजेएम पर चाकू से हमला
एसीजेएम अष्टम गाड़ी से अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गये थे श्रीनगर सीवान : सोमवार की सुबह करीब पौने आठ बजे शहर के मुफस्सिल थाने के श्रीनगर मुहल्ले के डीएवी पब्लिक स्कूल में अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गये अवर न्यायाधीश षष्टम सह एसीजेएम अष्टम अखौरी अभिषेक सहाय पर एक युवक ने चाकू से जानलेवा […]
सीवान : सोमवार की सुबह करीब पौने आठ बजे शहर के मुफस्सिल थाने के श्रीनगर मुहल्ले के डीएवी पब्लिक स्कूल में अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गये अवर न्यायाधीश षष्टम सह एसीजेएम अष्टम अखौरी अभिषेक सहाय पर एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि, मौके पर प्राचार्य व अन्य लोगों ने हस्तक्षेप को एसीजेएम को सुरक्षित बचा लिया. लेकिन, हमला करने वाले युवक ने उनके पॉकेट से 10 हजार रुपये निकाल लिये. साथ ही उसने गाली-गलौज करते हुए एसीजेएम को जान से मारने की धमकी दी.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दिये पत्र में एसीजेएम ने कहा कि वे अपनी गाड़ी से अपने पुत्र व पुत्री को श्रीनगर के डीएवी पब्लिक स्कूल में छोड़ने गये थे. जब वे बच्चों को छोड़ कर लौट रहे थे, तभी एक युवक दौड़ कर उनकी गाड़ी के गेट के पास आया और गाली-गलौज करते हुए कॉलर पकड़ लिया तथा चाकू निकाल कर मारने की कोशिश करने लगा.
इसी दौरान गेट के पास खड़े डीएवी के प्राचार्य, स्कूल का गार्ड व अन्य लोग दौड़े और हमलावर युवक से एसीजेएम को बचाया. लेकिन युवक ने उनके पॉकेट से 10 हजार रुपये निकाल लिये. उन्होंने बताया है कि वे उस युवक का नाम नहीं जानते हैं. वहीं, लोगों ने बताया कि श्रीनगर मुहल्ले के पूर्व वार्ड पार्षद दारोगा यादव का पुत्र है. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि पांच जुलाई को जब वे अपने बच्चों को स्कूल छोड़ कर अपनी गाड़ी पीछे कर रहे थे, तभी उस युवक ने मेरी गाड़ी में अपनी बाइक से
सीवान में एसीजेएम पर…
धक्का मार दिया था. मैं अपनी गाड़ी देखने के लिए उतरा, तो उस युवक ने गाली-गलौज कर मुझे मारने का प्रयास किया, तो मैंने उसका हाथ पकड़ लिया था. लेकिन उसने अपने दूसरे हाथ में लिए अपने हेलमेट से मेरे सिर पर प्रहार कर दिया. इसके बाद बगल की गली में दौड़ कर भाग गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कहा कि जाने दीजिए सर, हमलोग उसको समझा देंगे. एसीजेएम ने कहा है कि मेरे बच्चे हमेशा बस से स्कूल जाते है. मैं कभी-कभी उन्हें छोड़ने जाता हूं.
उन्होंने शंका जतायी है कि वह युवक कभी मेरे परिवार पर जानलेवा हमला कर सकता है. उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इधर, सूचना के बाद एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली. वहीं जिला जज ने आवेदन की कॉपी एसपी कार्यालय को भेज दी. इस संबंध में एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आवेदन मिला है. दोषी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही रही है.
हमलावर ने चाकू का भय दिखा कर पॉकेट से Rs 10 हजार निकाले
स्कूल के प्राचार्य, गार्ड व अन्य लोगों ने एसीजेएम को बचाया
पांच जुलाई को युवक ने एसीजेएम पर हेलमेट से बोला था हमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement