प्लेटफॉर्म संख्या एक से दो व तीन पर जाने-आने में होगी सुविधा
सीवान : सांसद ओमप्रकाश यादव ने रेल प्रशासन द्वारा सीवान जंकशन पर बनाये जा रही स्वचालित सीढ़ी निर्माण का निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि रेलवे यात्री सुविधाओं में काफी बढ़ोतरी कर रहा है. इसी के तहत यहां पर इसका निर्माण हो रहा है. अब यात्रियों को प्लेटफॉर्म संख्या एक से दो व तीन पर जाने व आने की सुविधा शीघ्र ही मिलेगी. इससे बुर्जुगों और बीमार लोगों के आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. इसकी मांग यहां के लोगों को काफी दिनों से थी, जो अब पूरी होती नजर आ रही है.
निर्माण करने वाली एजेंसी को कार्य में तेजी लाने की बात भी सांसद ने कही. उन्होंने बताया कि रेलयात्री प्लेटफॉर्म संख्या एक से स्वचालित सीढ़ी से ऊपर जायेंगे, उसके बाद लिफ्ट की मदद से प्लेटफॉर्म दो व तीन पर उतरेंगे. इसी तरह रेल यात्री दो और तीन प्लेटफॉर्म से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आयेंगे. मौके पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह, धनंजय सिंह, अनुज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.