13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम-प्रसंग में की गयी आशीष की हत्या

तफतीश. फतेहपुर बाइपास मुहल्ला निवासी युवती से तीन वर्षों से था प्रेम-प्रसंग सीवान : पूर्व नगर सभापति सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुराधा गुप्ता के भतीजे आशीष उर्फ मित्तू की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी है. मित्तू की हत्या का कारण प्रेम संबंध रहा है. उसकी प्रेमिका के पिता व भाइयों ने अपहरण कर घर […]

तफतीश. फतेहपुर बाइपास मुहल्ला निवासी युवती से तीन वर्षों से था प्रेम-प्रसंग
सीवान : पूर्व नगर सभापति सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुराधा गुप्ता के भतीजे आशीष उर्फ मित्तू की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी है. मित्तू की हत्या का कारण प्रेम संबंध रहा है. उसकी प्रेमिका के पिता व भाइयों ने अपहरण कर घर ले जाकर आशीष की हत्या की है. अनुराधा गुप्ता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में प्रेमिका के पिता सहित छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
मालूम हो कि रविवार की देर शाम अस्पताल रोड निवासी फुलेना प्रसाद का पुत्र आशीष उर्फ मित्तू अपने दोस्त रोहित के साथ टहलने के लिए फतेहपुर बाइपास की तरफ गया था. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में अनुराधा गुप्ता का आरोप था कि मित्तू का अपहरण कर फतेहपुर स्थित अपने मकान पर ले जाकर ईंट, लाठी, डंडे से पीट-पीट कर हत्या की गयी है.
अनुराधा गुप्ता ने बताया कि टहलने के क्रम में मित्तू अपने मित्र विनय के साथ छपरा रोड स्थित एक मिठाई दुकान पर पहुंचा था. वहां से नाश्ता करने के बाद दोनों जैसे ही बाहर निकला कि मौके पर मौजूद फतेहपुर बाइपास निवासी विजय कुमार गुप्ता, उसके बेटे रोहित उर्फ महावीर व एक अन्य दुकानदार भीम कुमार के साथ चार से पांच अन्य लोगों ने अगवा कर लिया. फिर वहां से खींचते हुए ये लोग फतेहपुर बाइपास स्थित अपने अावास ले गये, जहां इन लोगों ने मिल कर लाठी, डंडा, राॅड, ईंट से पिटाई की. आशीष का साथी विनय, जो अपहरण के दौरान मौके से भागने में सफल रहा था, उसकी सूचना पर पूर्व चेयरमैन अनुराधा गुप्ता मौके पर पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि मित्तू की पिटाई की जा रही थी.
उनके मना करने पर आरोपितों ने वहां से चले जाने को कहा. अनुराधा ने बताया कि उनके सामने ही आशीष की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. आरोपित विजय की पत्नी व उनकी दो बेटियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में तीन अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
युवती के साथ था एकतरफा प्यार
करीब तीन साल से मित्तू और फतेहपुर बाइपास निवासी विजय कुमार गुप्ता की बेटी का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी उन दोनों परिवारों को थी. मित्तू कुछ दिनों के लिए मर्चेंट नेवी में काम के लिए बाहर चला गया था. इसी बीच परिवार वालों ने मित्तू जिस लड़की से प्यार करता था, उसकी शादी कर दी. वापस लौटने के बाद मित्तू को इसकी जानकारी हुई तो उसने एक बार जान देने की भी कोशिश की थी. इधर युवती की शादी होने के बाद भी मित्तू उससे एकतरफा प्यार करता था और उस पर किसी के समझाने का असर नहीं हो रहा था.
इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई थी. मित्तू की कारगुजारी से विजय का परिवार परेशान था. साथ ही प्रेमिका की ससुराल वाले भी परेशान थे, लेकिन मानो मित्तू पर तो प्यार का भूत सवार था. लोगों का कहना है कि आजिज आकर प्रेमिका के मायके वालों ने मित्तू की जान ली है. उन्हें अंदेशा था कि उसकी बेटी का जीवन इसके कारगुजारियों से नरक के समान हो गया है. फिर तंग और आजिज आकर उनलोगों ने उसकी हत्या कर दी.
सीवान : रविवार की रात फतेपुर मुहल्ले के शिल्पी नगर में हुई बीजेपी की जिला उपाध्यक्ष व पूर्व नगर सभापति अनुराधा गुप्ता के रिश्ते के भतीजे मित्तू की हत्या की घटना के बाद मुहल्ले में सन्नाटा पसरा है. पुलिस के अनुसार मृतक का मोबाइल फोन अभी तक पुलिस के हाथों नहीं लगा है. उसके मोबाइल फोन के बरामद करने में पुलिस जुटी हुई है. मृतक की बाइक घटनास्थल से थोड़ी दूर मुख्य सड़क से पुलिस ने बरामद कर थाने लायी है.
विजय कुमार के घर के सामने जहां हत्या हुई है, वहां से लेकर घर की ऊपरी सीढ़ी तक खून के निशान लगे हैं. गेट से अंदर देखने से लगता है कि घर वालों ने हत्या की घटना को लूट की घटना के रूप में बदलने का प्रयास किया है. घर के अंदर कई बक्से बिखरे पड़े दिखाई दे रहे थे. यह आश्चर्य का विषय है कि लोगों ने ईंट पत्थर से पीट-पीट कर मित्तू की हत्या कर दी और मुहल्ले के लोगों को पता तक नहीं चला. चर्चा है कि मित्तू को किसी बहाने पहले घर के अंदर बुलाया गया है या मित्तू स्वयं विजय प्रसाद के घर के अंदर गया है.
क्योंकि मित्तू को घर के अंदर ही मारपीट कर अधमरा कर देने के बाद घर के बाहर लाश को रख कर ईंट से मार-मारकर उसकी सांसों को बंद कर दिया गया है. मित्तू के दोस्त रोहित की बातों में कितनी सच्चाई है, इस बात का खुलासा मित्तू के मोबाइल फोन से ही चलेगा. लोगों को आक्रोशित देख कर नगर थानाध्यक्ष ने रात में ही विजय कुमार के घर के पास स्टैटिक फोर्स की तैनाती कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें