सीवान : फस्सिल पुलिस ने गोपालगंज के हथुआ से अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. एसपी सौरभ कुमार शाह के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने हथुआ पुलिस के सहयोग से उसे धर दबोचा. सीवान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वाहन चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य परवेज उर्फ उस्मानी अपने गांव पहुंचा है. इसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 2016 में मुफस्सिल थाने के जियांय गांव निवासी भोला मियां की बाइक लूट ली गयी थी.
पुलिस ने बाइक को बरामद करते हुए दो को गिरफ्तार किया था. वहीं, परवेज मौके से भागने में सफल रहा था. तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी.