महाराजगंज : पंचायत में वार्ड सदस्यों की पंचायतों में सहभागिता बढ़ाने से लोकतंत्र मजबूत होगा. जनतांत्रिक ढांचे की बुनियाद वार्ड सदस्य हैं. इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मजबूत करने में लगे हैं. उक्त बातें महाराजगंज के जदयू विधायक हेमनारायण साह ने कहीं. उन्होंने कहा कि दो बड़ी वजह यह है कि ज्यादातर वार्ड सदस्य अपने अधिकार के बारे में नहीं जानते हैं. दूसरी वजह यह है कि अधिकारी उन्हें सही सलामत जानकारी नहीं देते है.
जब तक वार्ड सदस्यों को विकास कार्यों की सही जानकारी नहीं होगी, तब तक लोकतंत्र धरातल पर मजबूत नहीं होगा. जनता की अपेक्षाओं की आवाज पंचायत के वार्ड सदस्य ही सही सलामत जानते हैं. वार्ड के सदस्य को भी जनता ने चुन कर वार्ड क्षेत्र के विकास के लिए भेजती है. जानकारी के अभाव में वार्ड सदस्य अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर पाते हैं. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने पंचायत में वार्ड सदस्यों को सशक्त करने के लिए, जो कदम उठाया है वह सराहनीय कदम कहा जायेगा. विधायक ने कहा कि अगर अधिकारी व मुखिया द्वारा जानकारी देने में कोताही बरती जाती है, तो वार्ड सदस्यों को
सूचना के अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. उसके जरिये जानकारी जुटा कर गड़बड़ियों के खिलाफ जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है. सभी मामलों में जनता को हर तरह की जानकारी देनी है. प्रखंड, अंचल, बाल विकास, पंचायती राज के द्वारा सूचना को सार्वजनिक करना कानून बाध्यता है. वार्ड सदस्य का एक संवैधानिक पद है. मौके पर सुदर्शन प्रसाद, गुड्डू कुमार, रामदयाल प्रसाद, शेषनाथ सिंह, अयूब मियां आदि लोग उपस्थित थे.
वार्ड सदस्यों की पंचायतों में सहभागिता बढ़ाने से लोकतंत्र होगा मजबूत