रीगा. स्थानीय मिल चौक पर किसान नेताओं ने चीनी मिल प्रबंधन पर किसानों के बकाये गन्ना मूल्य के करीब एक अरब रुपए के भुगतान की मांग कर विरोध-प्रदर्शन किया. किसान नेता पारसनाथ सिंह ने बताया कि चुनाव के समय जब सरकार भुगतान के प्रति गंभीर नहीं है, तो बाद में भुगतान का क्या होगा, इस बात से किसान चिंतित हैं. पिछले पांच सीजन से चीनी मिल बंद है. किसानों का बकाया राशि, बैंक का बकाया राशि हजम करने के उद्देश्य से मिल प्रबंधन ने एनसीएलटी न्यायालय, कोलकाता में साजिश करके मुकदमा दर्ज करा दिया. कई वर्षों से मुकदमा एवं नीलामी की प्रक्रिया में किसानों का भुगतान लटका हुआ है. राज्य या केंद्र सरकार इस मामले को लेकर मूक दर्शक बनी हुई है. किसान नेता नरेश झा, शैलेंद्र ठाकुर, धर्म प्रकाश प्रसाद, रामाशंकर राय, कौशल किशोर सिंह व शंकर मंडल ने चुनाव से पूर्व किसानों का बकाया भुगतान कराने की सरकार से मांग की. साथ ही चीनी मिल के मामले में हस्तक्षेप कर दोषी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है