सुरसंड(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के राधाउर गांव स्थित रामस्वार्थ हाइस्कूल के समीप शुक्रवार की देर रात अपने साला की शादी में देवनाथपट्टी गांव जा रहे जीजा को अपराधियों ने गोली मारकर बाइक लूट ली. गोली लगने से जख्मी युवक की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के सहजौली वार्ड छह निवासी प्रगास राय के पुत्र विनोद राय (35) के रूप में हुई. गोली उसके बाजू में लगी है. उसका इलाज सीतामढ़ी में निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां वह खतरे से बाहर है. बताया जा रहा है कि जख्मी युवक अपने ससुराल परिहार थाना क्षेत्र के मसहा एकडंडी गांव से छोटे साला राजू कुमार के साथ अपनी बाइक पर सवार होकर रात के करीब 11.00 बजे बड़े साला राजेश कुमार की शादी में शरीक होने देवनाथपट्टी गांव जा रहा था. राधाउर गांव से बाजपट्टी जानेवाली ग्रामीण सड़क में रामस्वार्थ हाइस्कूल के समीप मौजूद एक दर्जन युवकों से देवनाथपट्टी जाने का रास्ता पूछा. रास्ता पूछने पर अनजान समझकर उस पर तीन गोलियां चला दी. एक गोली उसके बाजू में जा लगी. जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर गया. इसी बीच अपराधियों की टोली ने उसकी बाइक लूटकर फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय व सअनि अरुण कुमार पुरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात की. घटनास्थल से पुलिस ने 7.65 बोर का एक खोखा बरामद की है. पुलिस ने बताया कि लूटपाट की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है, जिससे सघन पूछताछ की जा रही है. सीतामढ़ी नगर थाना की पुलिस जख्मी का बयान ले रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है