7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लुटेरे गिरफ्तार, लूटे गये 2.60 लाख बरामद

पुपरी बैंक लूटकांड का खुलासा सीतामढ़ी/डुमरा/पुपरी : पुपरी बैंक लूट मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. एसपी हरि प्रसाथ एस की ओर से गठित टीम ने लूट के 2.60 लाख रुपये की राशि बरामद कर दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. एक लुटेरे के पास से हथियार भी […]

पुपरी बैंक लूटकांड का खुलासा
सीतामढ़ी/डुमरा/पुपरी : पुपरी बैंक लूट मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. एसपी हरि प्रसाथ एस की ओर से गठित टीम ने लूट के 2.60 लाख रुपये की राशि बरामद कर दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. एक लुटेरे के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. लूट के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पुपरी में गिरे मोबाइल के कॉल डिटेल का पुलिस ने सहारा लिया. इसके आधार पर टीम ने नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते वक्त चोरौत प्रखंड के चोरौत निवासी रमण राय के पुत्र व मुख्य लुटेरे शिवम कुमार उर्फ शुभम गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से लूटे गये 2.60 लाख रुपये भी बरामद किये.
इससे पहले कॉल डिटेल के आधार पर पुपरी के झझीहट में छापेमारी कर मारुतिनंदन चौधरी उर्फ नीरज चौधरी को गिरफ्तार किया. उसके घर से दो पिस्टल, दो मैगजीन, तीन कारतूस, खाली शराब की बोतल, चार सरकारी कार्यालय व एक बैंक मुहर बरामद किया गया है. सीतामढ़ी से दिल्ली गयी पुलिस की टीम शिवम को लेकर दिल्ली से सीतामढ़ी के लिए रवाना हो गयी है. गिरफ्तार मारुतिनंदन का शुभम रिश्ते में भांजा है. शुभम अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रहता है. वह लूट को अंजाम देने के लिए ही दिल्ली से पुपरी आया था. यह जानकारी शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी हरि प्रसाथ एस ने दी है.
उन्होंने बताया कि काफी कम समय में पुलिस की टीम ने लूट के इस बड़े वारदात का खुलासा कर लिया है. गुरुवार की दोपहर करीब सवा एक बजे पुपरी के व्यस्ततम मधुबनी बस स्टैंड के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से एक शातिर अपराधी ने पिस्तौल के बल पर कैश काउंटर से तीन लाख 34 हजार 100 रुपये लूट लिये. बैंक में प्रवेश करने के बाद उसने बैग में रखे पटाखे में आग लगा दी.
लूट की गुत्थी सुलझाने के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी. वहीं लुटेरे का मोबाइल जब्त किया गया. प्रभारी शाखा प्रबंधक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गयी. इस दौरान मोबाइल कॉल के डिटेल के आधार पर पुलिस ने झझीहट में छापेमारी कर आर्म्स के साथ मारुतिनंदन चौधरी, उसकी पत्नी व एक अन्य समेत तीन को हिरासत में लिया. मारुतिनंदन की निशानदेही पर पुलिस ने नई दिल्ली से शुभम को दबोच लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने मारुतिनंदन की पत्नी समेत दो को मुक्त कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें